विधि विधान के साथ भरतकुंड महोत्सव का शुभारंभ

DNA Live

November 1, 2022

चरण पादुका यात्रा का हुआ स्वागत, उतारी गई आरती

अयोध्या। महात्मा भरत जी की तपोस्थली भरतकुंड में मंगलवार से विधि विधान के साथ 24 वें भरतकुंड महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पहले दिन भव्य स्वरूप के साथ चरण पादुका यात्रा निकाली गई। यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ और आरती उतारी गई। सात दिवसीय भरतकुंड महोत्सव के पहले दिन प्रतियोगिताएं भी हुईं।महोत्सव शुभारंभ पर अयोध्या शोध संस्थान अयोध्या से निकाली गई चरण पादुका यात्रा विद्याकुंड, दर्शननगर, आचारी का सगरा, इतौरा, हनुमंत नगर, मधुपुर होते हुए नंदीग्राम में पहुंची। पूरे यात्रा मार्ग पर जगह दृ जगह स्वागत हुआ और आरती उतारी गई। आयोजन समिति ने बताया कि यह चरण पादुका अगले दीपोत्सव में पुनः राम राज्याभिषेक के समय अयोध्या ले जाई जायेगी। यात्रा न्यास अध्यक्ष अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में निकली।यात्रा में चरण पादुका सिर पर रखे भरत, शत्रुघ्न, वशिष्ठ और सुमंत्र के वेश में कलाकार रहे। यात्रा में महंत गिरीशपति त्रिपाठी, मंगल पीठाधीश्वर महंत कृपालु भूषण दास महाराज, महंत बृज मोहन दास, सतीश पाण्डेय, योगेश मिश्रा, सचिन तिवारी, सुमित तिवारी, काजल पाठक, संदीप चतुर्वेदी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment