जनता को भयमुक्त होकर मतदान करने का मिलना चाहिए अवसर
सोहावल-अयोध्या। समाजवादी पार्टी केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में बीकापुर विधान सभा से समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने विपक्षियों पर चुनाव के दौरान कूटरचित षडयंत्र रचने का आरोप लगाते हुये बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है। जनता इस चुनाव में स्वयं परिवर्तन का मन बना चुकी है विपक्षियों को गांव में जनता नहीं मिल रही है ऐसे में विपक्षी हताश होकर चुनाव के दौरान कोई षड्यंत्र रच सकते हैं जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से लेकर जिले के आला अधिकारियों को लिखित रूप से दी जायेगी। फिरोज खान गब्बर ने बताया कि पिछले ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी उनके एवं उनके परिवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए थे साथ ही साथ विपक्षियों द्वारा अपनी ही गाड़ी तोड़कर हमारे ऊपर हमले का झूठा आरोप भी लगाया गया था। फिरोज़ खान गब्बर ने बताया कि मुझे पूरी आशंका है कि चुनाव में विपक्षियों द्वारा स्वयं किसी घटना को अंजाम देकर या कोई झूठी अफवाह फैला कर चुनाव का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की जा सकती है।
फिरोज़ खान गब्बर ने कहा कि लोकतंत्र में जनता को भयमुक्त होकर मतदान करने का पूर्ण अवसर मिलना चाहिये। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, ज़िला महासचिव बख्तियार खान, विधान सभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, सपा नेता मनोज यादव पूरे काशीनाथ,कपूर यादव मौजूद रहे।