कहा, राष्ट्रपति चुनाव में शरद पवार पर शिवसेना की सहमति
शिवसेना सांसद संजय राउत ने हनुमानगढ़ी में टेका माथा, श्रीमहंत ज्ञानदास जी महाराज से लिया आशीर्वाद

अयोध्या। देश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। और सभी विपक्षी दल शरद पवार को लेकर सहमत दिखाई दे रहे हैं तो वहीं शिवसेना भी शरद पवार को अनुभवी नेता मान रही है अब 15 जून को दिल्ली में सभी विपक्षी दलों की एक बैठक में सहमति भी दिखाई देगी। और शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी शरद पवार एक अनुभवी नेता बताया है और कहा है कि सभी गैर भाजपा शासित प्रदेश के राजनीतिक दलों के द्वारा 15 जून को सहमति के लिए बैठक बुलाई गई है। संजय राउत ने कहा कि शरद पवार साहब इस देश के बड़े नेता हैं शरद पवार साहब आज के सबसे अनुभवी नेता हैं लेकिन जब कोई इस तरह का चुनाव आता है या परिस्थिति पैदा होती है तो हम सब लोग पवार साहब से मार्गदर्शन देने के लिए जाते हैं कल 15 तारीख को दिल्ली में एक बैठक हो रही है जो ममता बनर्जी ने बुलाई है सभी जो विरोधी दल हैं गैर भाजपा शासित राज्य इसमें सब को बुलाया गया है शरद पवार जी भी वहां पहुंचेंगे उस बैठक का नेतृत्व भी करेंगे।वहीं कहा कि इस बैठक में हमको भी निमंत्रण है लेकिन मुख्यमंत्री दिल्ली कल नहीं जाएंगे और हम सब लोग अयोध्या में रहेंगे फिर भी हम लोगों की तरफ से कोई बड़ा नेता इस बैठक में शामिल होगा इस बैठक में तय होगा कि राष्ट्रपति के चुनाव के बारे में हमको क्या करना है किस दिशा में जाना है चुनाव किस प्रकार से लड़ना है यह तय होगा।वहीं कहा है कि पवार साहब एक ऐसे नेता हैं इनके ऊपर सर्वसम्मति हो सकती है लेकिन इस देश की जो राज्यकर्ता होते हैं उनका मन बड़ा होना चाहिए यह बड़े मन वालों की बात है मैंने इतना ही कहा था कि देश को राष्ट्रपति चाहिए तो शरद पवार जी हैं अगर रबर स्टैंप चाहिए तो बहुत लोग लाइन में खड़े हैं ।
महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे भगवान राम का आशीर्वाद लेने रामनगरी अयोध्या आ रहे हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को पुष्टि की है कि आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या जाएंगे। इसके साथ ही संजय राउत ने यह भी साफ कर दिया है कि आदित्य ठाकरे का दौरा राजनीतिक नहीं है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का अयोध्या दौरा ऐसे समय पर है, जहां हिंदुत्व के मुद्दे पर उनकी पार्टी को भाजपा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।
हाल ही में आदित्य ठाकरे के चाचा और मनसे प्रमुख राज ठाकरे मस्जिदों के ऊपर से लाउडस्पीकर हटाने का आह्वान किया था। इसके साथ राज ठाकरे ने भी कहा था कि वह इस महीने अयोध्या जाएंगे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उनकी दौरा कैंसिल करना पड़ा। संजय राउत ने कहा कि आदित्य ठाकरे 15 जून बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे और वहां से वह रामनगरी अयोध्या जाएंगे। राउत ने कहा कि ठाकरे राम लला व हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन कर संतो का आशीर्वाद लेंगे और वह राम मंदिर के निर्माण स्थल का भी दौरा करेंगे।
इसके साथ ही आदित्य ठाकरे सरयू नदी के किनारे आरती में भी शामिल होंगे। संजय राउत ने कहा कि आदित्य ठाकरे का अयोध्या जाना कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। शिवसेना सांसद संजय राउत आज हनुमानगढ़ी पहुंच हनुमानजी का दर्शन पूजन कर श्री महंत ज्ञान दास जी महाराज का आशीर्वाद लिया। संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास व कार्यवाहक अध्यक्ष वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने संजय राऊत को हनुमानजी का चित्र भेंट कर स्वागत किया।