शिद्दत से शिरोधार्य हुए जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी हर्याचार्य

DNA Live

September 3, 2022

जीवन के हर में स्वामीजी की स्मृति मार्गदर्शन करती है: रामानन्दाचार्य

जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी हर्याचार्य जी महाराज की 14वीं पुण्यतिथि पर संतो ने किया नमन

अयोध्या। संतो की सराय कही जाने वाली रामनगरी में अनेक भजनानंदी संत हुए है। ऐसे संत जो अपना संपूर्ण जीवन भगवत भजन में ही समर्पित कर दिया उन संतों में एक के परम पूज्य जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी हर्याचार्य जी महाराज। हरिधाम गोपाल पीठ स्वामीजी की तपोस्थली आज भी अपने वैभव को समेटे हुए आध्यात्मिकता को चार चांद लगा रहा है। रामनगरी का आध्यात्मिक जगत जिन आचार्यों से आलोकित है उनमें जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी हर्याचार्य जी महाराज एक है। जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी हर्याचार्य जी ने रामानंद सम्प्रदाय के तेज को पूरे भारत में धूम धूम कर फैलाया। आज भी उनके शिष्य परिकर अपने गुरु की पावन पुण्य स्मृति में पूरे श्रद्धा से अपनी भावांजलि उनके श्रीचरणों में निवेदित करते है। जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी हर्याचार्य जी महाराज की 14वीं पुण्यतिथि पर बड़ी शिद्दत के साथ मनाई गई। जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामदिनेशार्य जी महाराज कहते है जीवन के हर में स्वामीजी की स्मृति मार्गदर्शन करती है। समारोह की अध्यक्षता जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामदिनेशार्य जी महाराज ने किया।आये हुए अतिथियों का स्वागत मंदिर से जुड़े रमेश दास शास्त्री गौरव दास व शिवेंद्र ने किया। इस मौके पर बिंदुगाद्याचार्य स्वामी देवेन्द्र प्रसादाचार्य, श्रीरामबल्भाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास, नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास, उदासीन आश्रम के महंत डा भरत दास,जानकीघाट बड़ा स्थान से महंत जनमेजय शरण, बड़ा भक्तमाल के महंत महंत अवधेश कुमार दास, रंग महल के महंत रामशरण दास, संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास,महंत गौरीशंकर दास, महंत जनार्दन दास, महंत रामजीशरण, बिंदुगाद्याचार्य स्वामी देवेन्द्र प्रसादाचार्य के कृपापात्र शिष्य मंगल भवन पीठाधीश्वर महंत कृपालु रामभूषण दास रामभूषण दास,संकटमोचन हनुमान किला के महंत परशुराम दास, हनुमान गढ़ी से महंत रामकुमार दास, महंत बलराम दास, महंत कल्याण दास, महंत कृष्ण कुमार दास, पुजारी रमेश दास, महंत राघवेश दास, राजगोपाल मंदिर के शरद जी,वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, करतलिया आश्रम के महंत बालयोगी रामदास, मधुकरिया संत एमबी दास, पूर्व सांसद निर्मल खत्री, पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, सुदीप भूषण सिंह, महेन्द्र त्रिवेणी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Comment