श्रीहनुमानगढ़ी विकास की ओर उन्मुख: श्रीमहंत मुरलीदास

DNA Live

November 25, 2022

निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्री महंत मुरली दास के नेतृत्व में निर्माणाधीन पंचायत भवन और भंडार गृह का संतों ने निरीक्षण, निर्माण कार्य से जताई संतुष्टि

संकटमोचन सेना अध्यक्ष महंत संजय दास ने कहा, हनुमानगढ़ी अब विकास की ओर चल पड़ी,श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनेगा विशाल धर्मशाला जो होगा निशुल्क

पूर्व प्रधानमंत्री महंत माधव दास ने कहा, हनुमानगढ़ी हमेशा सेवा के लिए प्रसिद्ध है और मंदिर निर्माण के साथ सेवा के अन्य प्रकल्प भी प्रारंभ किए जा रहे

महंत डा महेश दास ने कहा, अयोध्या में लोग व्यवसायिक निर्माण करवा रहे हैं लेकिन हनुमानगढ़ी सेवा की दृष्टि से अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब बृहद निर्माण करवायेंगी

अयोध्या। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के इमली बाग गौशाला में अखिल भारतीय श्रीपंच रामानन्दीय निर्माणी अनी अखाड़ा हनुमानगढ़ी के सौजन्य से भव्य पंचायत भवन और भंडार गृह का भूमि पूजन व शिलान्यास हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन श्रीमहंत प्रेम दास महाराज ने 10 अगस्त को किया था जिसका बहुत ही तीव्र गति से निर्माण किया जा रहा है। आज शुक्रवार को निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्री महंत मुरली दास के नेतृत्व में संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास, पूर्व प्रधानमंत्री महंत माधव दास व गद्दी नशीन महाराज के शिष्य हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेश दास व महंत रामशंकर दास के साथ हनुमानगढ़ी के दर्जनों महंत और नागा संतो ने मौके पर जाकर निर्माणाधीन पंचायत भवन और भंडार गृह का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य से संतुष्टि जताई। इस अवसर पर श्री महंत मुरली दास महाराज ने बताया कि इस भंडार गृह के साथ अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है इससे निश्चित ही श्रद्धालुओं और भक्तों की संख्या बढ़ी है और आने वाले समय में और बढ़ेगी जिसके लिए अयोध्या में हनुमानगढ़ी के जमीन पर निशुल्क धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा।
संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास महाराज ने बताया कि अब श्री हनुमानगढ़ी विकास की ओर चल पड़ी है। हनुमानगढ़ी एक विशाल धर्मशाला का निर्माण कराएगी जो श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क होगा। उन्होंने कहा कि यह भंडार गृह का निर्माण 30 हजार स्क्वायर फिट में होगा जो दो मंजिला की होगी। इसमें सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगी।
पूर्व प्रधानमंत्री महंत माधव दास जी महाराज ने बताया कि हनुमानगढ़ी हमेशा सेवा के लिए प्रसिद्ध है और मंदिर निर्माण के साथ सेवा के अन्य प्रकल्प भी प्रारंभ किए जा रहे हैं जिससे अयोध्या में आने वाले श्रद्धालु आराम से प्रभु श्री राम लला हनुमान जी महाराज का दर्शन कर सकें।
गद्दी नशीन के शिष्य हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर महेश दास ने बताया कि अयोध्या में लोग व्यवसायिक निर्माण करवा रहे हैं लेकिन हनुमानगढ़ी सेवा की दृष्टि से अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब बृहद निर्माण करवायेंगी। इस अवसर पर महंत रामशंकर दास,महंत नंदराम दास, महंत सत्यदेव दास, वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ,नागा इंद्रदेव दास, नागा मनोज दास, नागा मामा दास, नागा मधुबन दास, पहलवान मनीराम, महेश योगी, कृष्णकांत दास प्रेम मूर्ति, मुख्तार जयप्रकाश श्रीवास्तव अजय, शिवम श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोगों ने निरीक्षण किया और कार्य से संतुष्टि जताई।

Leave a Comment