श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े लोगों की शरणस्थली रही हिंदूधाम 

DNA Live

August 4, 2022

हिंदूधाम में वशिष्ठपीठाधीश्वर की गद्दी पर डॉ राघवेश दास महाराज का आज होगा पट्टाभिषेक और महंताई 

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन जुड़े अशोक सिंघल पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और विनय कटियार जैसे नेताओं के यादों को अपने अंदर समेटे हिंदूधाम में वशिष्ठपीठाधीश्वर ब्रह्मर्षि वेदांती डॉ रामविलास दास के सानिध्य में समारोह मूर्धन्य विद्वान रामानंद दास के दिशा निर्देशन में रामार्चा पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। ब्रह्म मुहूर्त की पावन बेला में वैदिक आचार्यों ने रामार्चा पूजन के बेदी का निर्माण करके मुख्य यजमान डॉ विजय कुमार पाठक शाहजहांपुर व उनकी धर्मपत्नी अनुराधा पाठक द्वारा पूजन प्रारंभ करवाया। रामार्चा पूजन में ब्रह्मर्षि डॉ रामविलास वेदांती और वशिष्ठ पीठाधीश्वर पद पर विभूषित होने वाले डॉ राघवेश दास महाराज ने भी रामार्चा पूजन किया। 5 अगस्त को दिन में 11 बजे संतो महंतों एवं वरिष्ठ नागरिकों के समक्ष पट्टाभिषेक और महंताई समारोह होगा। जिसमें हजारों शिष्य भक्त लोग सम्मिलित होंगे।

डॉ राघवेश दास वेदांती महाराज का बचपन से ही सनातन धर्म के प्रति अगाध अनुराग था और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारों से प्रभावित होकर 1989 में शाखा में जाने लगे तथा 2009 में तृतीय वर्ष प्रशिक्षण नागपुर से प्राप्त किया।1993 में अयोध्या आए और श्री महाराज जी के सानिध्य में संस्कृत का अध्ययन करने लगे। 1995 वें में वशिष्ठ पीठाधीश्वर डॉ रामविलास वेदांती महाराज के शिष्य बने और दिव्य कला कुंज संस्कृत विद्यालय से वेदांत में आचार्य की डिग्री ली और उसके बाद वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय गए जहां उन्होंने श्रीमद् भगवते योगस्वरुप विर्मश विषय से पीएचडी की उपाधि वेदांत विभाध्यक्ष पंडित राम किशोर त्रिपाठी के दिशानिर्देश में प्राप्त की। श्री त्रिपाठी जी भी महाराज जी को आशीर्वाद देने के लिए महंताई समारोह में पधार रहे है।1998 में वेदांती महाराज ने राघवेश दास को वशिष्ठपीठ का उत्तराधिकारी तकरुर सर्वराकार महंत बना दिया था। उन्होंने प्राथमिक संस्कृत की शिक्षा गरुड़ध्वज संस्कृत महाविद्यालय कटनी मध्य प्रदेश में हुई और उस विद्यालय के शिक्षक पंडित कृष्ण दास पांडे ,श्री विमलेन्दु प्रसाद प्यासी और राष्ट्रपति पुरष्कृत पण्डित रामनारायणाचर्य मिश्र जी आशीर्वाद देने के लिए पधार रहे है।

Leave a Comment