संतों ने महंत सर्वेश्वर दास को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन

DNA Live

September 3, 2022

तपस्वी छावनी का महंत जगद्गुरू परमहंस आचार्य को अयोध्या के संतो ने पहले ही कर दिया था नियुक्त: महंत जगदीश दास

अयोध्या। आचार्य पीठ तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर महंत सर्वेश्वर दास के साकेत वास के बाद वर्तमान पीठाधीश्वर महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य के संयोजन में गुरुवार शाम को दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अयोध्या के संतो ने साकेत वासी महंत सर्वेश्वर दास महाराज के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। रामनगरी के प्रतिष्ठित पीठ श्रीहनुमान बाग के महंत जगदीश दास महाराज ने कहा कि यह पीठ त्यागी संप्रदाय की आचार्य पीठ है इसका अपना गौरवमई इतिहास है और यह त्याग तपस्या की पीठ है जिसका कुशल संचालन सर्वेश्वर दास जी महाराज करते रहे है। उन्होंने कहा कि इस पीठ का महंत जगद्गुरू परमहंस आचार्य को अयोध्या के संतो ने पहले ही नियुक्त कर दिया था। जगद्गुरू परमहंस आचार्य एक त्यागी संत है जो तपस्वी छावनी को आगे ले जायेंगे।

महंत सुरेश दास महाराज ने कहा कि यह पीठ तपस्वी संतो की है और सर्वेश्वर दास जी महाराज अपनी त्याग तपस्या और सरलता से निरंतर साधु सेवा विद्यार्थी सेवा करते रहे और आगे भी सभी सेवाएं संचालित होती रहेंगी।

गुजरात अहमदाबाद जगन्नाथ मंदिर से पधारे महंत दिलीप दास महाराज ने कहा की सर्वेश्वर दास महाराज से हमारे अच्छे संबंध थे मैं उनको नमन करता हूं प्रभु श्री राम लला अपने चरणों में उनको स्थान दें और मुझसे जो भी सहयोग मांगा जाएगा इस आचार्य पीठ के विकास के लिए मैं करता रहूंगा। कथा कुंज के महंत रामानंद दास महाराज वैद्य मंदिर के महंत राजेंद्र दास, महंत परशुराम दास, निर्मोही अखाड़ा के श्री महंत राजेंद्र दास,सरयू मंदिर के महंत राम अवध दास, हनुमानगढ़ी के नंदरामदास, मामा दास,बालयोगी राम दास,रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास, हनुमान बाग मंदिर के महंत जगदीश दास, महंत हरिभजन दास, महंत सीताराम दास त्यागी, श्री राम कथा के मर्मज्ञ चंद्रांशु जी महाराज, अधिकारी छवि राम दास , महंत शशिकांत दास, महेंद्र भाई झा गुजरात ने श्री महाराज जी को भाव मई श्रद्धांजलि अर्पित की संचालन जगत गुरु परमहंस आचार्य ने किया। शोक सभा में अयोध्या के सैकड़ों संतों महंतों ने महाराज जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment