रामनगरी में श्री राम जन्मोत्सव का उल्लास, श्रीहनुमान किला में हो रहा श्रीसीताराम महायज्ञ अनुष्ठान, दुर्गा सप्तशती का पाठ

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में रामनवमी अपने चरम पर है। मठ मंदिरों में भगवान का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के साथ अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्मोत्सव का उत्सव प्रारंभ हो गया। विगत दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण सारे उत्सव बिना श्रद्धालुओं के मनाया गया। इस बार कोरोना का खतरा अधिक न होने के कारण पूरी अयोध्या श्रद्धालुओं से पटी नजर आ रही है। चारों तरह हर मठ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिख रही है। हर कोई अपने आराध्य का जन्म महोत्सव बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मना रहा है।रामनगरी के संकट मोचन श्री हनुमान किला मंदिर में महंत परशुराम दास के संयोजन में विश्व कल्याणार्थ श्री सीताराम महायज्ञ व दुर्गा सप्तशती का पाठ का दिव्य आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिदिन वैदिक आचार्य व संतो द्धारा हवन कुंड में आहुतियां डाली जा रही है। रामनगरी के श्री हनुमान किला मंदिर में श्रीराम महायज्ञ का भव्य आयोजन के साथ देश की रक्षा को लेकर दुर्गा सप्तशती का पाठ भी किया जा रहा है। हनुमान किला के महंत परशुराम दास के कहा कि संतो का काम धर्म देश व राष्ट्र की रक्षा है। भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।