कहा, हाजी फिरोज खान गब्बर हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं

सपा प्रत्याशी गब्बर का चुनाव हुआ मजबूत, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
सोहावल,अयोध्या। बीकापुर विधानसभा चुनाव बड़ा ही दिलचस्प हो गया है। रामनगरी के साधु संत इस बार खुलकर समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर का समर्थन कर रहे है। रामनगरी के साधु संत गब्बर को ऐतिहासिक जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि हाजी फिरोज खान गब्बर हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं। सोहावल स्थित सपा केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर एक दर्जन से अधिक साधु-संतों के साथ अपना आशीर्वाद देने आये महंत दिलीप दास जी महाराज ने व्यक्त किया। संतोष दास जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार से सिर्फ किसान, नौजवान ही नहीं बल्कि संत समाज भी पीड़ित है वर्तमान भाजपा सरकार ने मठ, मंदिरों पर भी टैक्स लगा दिया है।
महंत दिलीप दास महाराज जी ने अपना पूरा आशीर्वाद और समर्थन हाजी फिरोज खान गब्बर को देते हुए बीकापुर की जनता से चुनाव जिताने की अपील की। इस मौके पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर, महंत दिलीप दास जी महाराज, संतोष दास जी महाराज, हरीश चंद्र दास नागाजी, कविराज दास जी, महाराज रामचंद्र जी, स्वामी दिलीप दास जी, साधु हरिदास जी, बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, जय सिंह यादव, शोभाराम पांडेय, सोनू तिवारी, विजय तिवारी फूल चंद तिवारी, अवधेश गोस्वामी, मनोज पाण्डेय, संकटा निषाद, राम चेत यादव, राम चंदर रावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।