बांग्लादेश की घटना पर रोष में है श्री राम नगरी के संत योगी मोदी से मिलकर हिंदुओं और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की करेंगे मांग
अयोध्या। भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदू धार्मिक स्थलों को होली के ठीक 1 दिन पहले गुरुवार को एक समुदाय विशेष द्वारा ढाका में स्थित इस्कॉन राधाकांत मंदिर को निशाना बनाया गया सूत्रों के मुताबिक लगभग 200 लोग मंदिर के पास पहुंचे और परिसर को क्षतिग्रस्त कर दिया इस घटना को लेकर के वैष्णो नगरी अयोध्या के संतों में रोष व्याप्त हुआ और संतो ने निर्णय लिया कि त्यौहार बीत जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी से मिलकर के पाकिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे हिंदू भाइयों और उनके धर्म स्थलों की सुरक्षा की मांग की जाएगी क्योंकि आए दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं जो सनातन धर्मावलंबियों के लिए बड़े ही दुख की बात है।
अखिल भारतीय श्री पंच तेरह भाई त्यागी खाक चौक अयोध्या व बाईपास स्थित संकट मोचन हनुमान किला के श्री महंत परशुराम दास जी महाराज ने बताया की अयोध्या के संतो में बंगलादेश की घटना को लेकर के काफी रोष है और होली के त्यौहार खत्म होते ही संतो की एक बैठक होगी जिसमें निर्णय लिया जाएगा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से बांग्लादेश के ढाका में गुरुवार को शाम करीब 7 बजे 200 से अधिक लोगों ने मंदिर में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की। मीडिया के माध्यम से पता चला कि भीड़ की अगुवाई हाजी सैफुल्लाह ने की। मंदिर में तोड़फोड़ के साथ ही लूटपाट की भी खबर है। साथ ही मंदिर में मौजूद लोगों से मारपीट भी की गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। इन सब घटनाओं को देख कर के क्योंकि आए दिन पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ और उनके धार्मिक स्थलों के साथ अत्याचार होता है ऐसे में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की जाए यह मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाला प्रत्येक नागरिक सुरक्षित है यहां सब लोग एक दूसरे की सुरक्षा करते हैं वैसे ही पाकिस्तान में गैर मुस्लिम धार्मिक स्थलों और हिंदू भाइयों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए इसके लिए साधु संत कड़ा निर्णय लेंगे और सरकार से इसकी मांग करेंगे और अपने हिंदू भाइयों के लिए लड़ाई भी लड़ेंगे।