लवकुश मंदिर में संकटमोचन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने अपने शिष्य ओमदास को बनाया मंदिर का पुजारी
अयोध्या। रामनगरी के रामकोट स्थित लवकुश आश्रम में आज संत ओमदास दास का उपनयन संस्कार पूरे विधि विधान से हुआ। यह कार्यक्रम संकटमोचन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास के अध्यक्षता में हुआ। महंत संजय दास ने अपने शिष्य संत ओमदास को लवकुश आश्रम का पुजारी नियुक्त किया। जिससे ठाकुर जी की पूजा राग भोग अच्छे से चलती रहें। कार्यक्रम का संयोजन मंदिर के महंत रामकेवल दास ने किया। कार्यक्रम का समापन भंडारे के साथ हुआ। जिसमें महंत माधव दास, महंत रामप्रसाद दास, महंत अजीत दास, महंत बलराम दास, महंत सत्यदेव दास, महंत रामदास, लल्लू महंत, पुजारी हेमंत दास, अभिषेक दास, अभय दास, रामायण अंकित दास, समाजसेवी शिवम श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में संत साधक मौजूद रहे।