सनकादिक आश्रम के महंत बने संतोष दास,रामनगरी के संतो ने दिया  कंठी चद्दर

DNA Live

December 16, 2021

गुरु भगवान द्वारा जो भी सेवाएं आश्रम में चल रही थी सुचार रूप से चलती रहेगी,गुरु भाई को संरक्षण देता रहूंगा: महंत संतोष दास

सनकादिक आश्रम के महंताई समारोह में शामिल रामनगरी के संत धर्माचार्य
महंत संतोष दास को कंठी चद्दर देते बिंदुगाद्याचार्य स्वामी देवेंद्रप्रसादाचार्य,, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता हनुमानगढ़ी के  महंत गौरी शंकर दास
महंत संतोष दास का अभिषेक करते बिंदुगाद्याचार्य स्वामी देवेंद्रप्रसादाचार्य,, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता हनुमानगढ़ी के  महंत गौरी शंकर दास

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले संत समिति के अध्यक्ष सनकादिक आश्रम के महंत कन्हैया दास जी महाराज का साकेतवास 3 दिसंबर को हो गया था। जिसका अंतिम संस्कार सनातन वैष्णव परंपरा के अनुसार संतोष दास जी महाराज ने किया था। गुरुवार 16 दिसंबर को महंत कन्हैया दास के तेरहवीं संस्कार पर रामानंदी वैष्णो परंपरा के अनुसार अयोध्या के संतों महंतों ने महंत कन्हैया दास शिष्य राम उदार दास मंदिर ठाकुर राम जानकी सनकादिक आश्रम मोहल्ला रामकोट का महंत संतोष दास जी महाराज को कंठी चद्दर और तिलक देकर साकेत वासी महंत कन्हैया दास जी महाराज का उत्तराधिकारी महंत बना दिया। महंत कन्हैया दास से संबंधित सभी स्थानों पर महंत संतोष दास जी महाराज का अधिकार होगा।महंत बनने के बाद संतोष दास जी महाराज ने बताया कि गुरु महाराज श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाते रहे और उनके रहते ही मंदिर का फैसला आ गया मंदिर निर्माण प्रारंभ हो गया बस इतना ही कष्ट है कि ठाकुर जी को गुरुदेव भगवान भव्य मंदिर में नहीं देख सके। मैं श्री गुरु भगवान और दादा गुरु भगवान द्वारा जो भी सेवाएं आश्रम में चल रही थी सुचार रूप से चलेंगी और जितने भी हमारे गुरु भाई है उनको भी मैं गुरु महाराज की तरह से ही अपना संरक्षण देता रहूंगा। महंत कन्हैया दास के शिष्य मनीष दास व अमरदास को अधिकारी बनाया गया। महंताई समारोह में मुख्य रूप से  चक्रवर्ती सम्राट दशरथ राज महल बड़ास्थान के महंत बिंदुगाद्याचार्य स्वामी देवेंद्रप्रसादाचार्य ,मणिरामदास छावनी उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, दिगंबर अखाड़ा महंत सुरेश दास, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता हनुमानगढ़ी के  महंत गौरी शंकर दास , संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास, संकट मोचन सेना के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत दास ,बड़ाभक्तमाल महंत अवधेश कुमार दास,महंत राजूदास , महंत अर्जुनदास , महंत जयराम दास अधिकारी राम उजागर दास महंत राम केवल दास महंत राम मिलन दास विश्व हिंदू परिषद के राजेंद्र सिंह पंकज विभीषण कुंड पार्षद प्रतिनिधि घनश्याम दास हनुमानगढ़ी के पुजारी रामकोट वार्ड के पार्षद रमेश दास विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा सहित सैकड़ों संत महंत उपस्थित रहे।

Leave a Comment