सनातन धर्मावलंबियों की इच्छा के अनुरूप ट्रस्ट राममंदिर का कर रहा निर्माण: महंत दिलीप दास

DNA Live

August 27, 2022

सिद्ध पीठ संकटमोचन हनुमान किला के श्री महंत परशुराम दास के संयोजन में सैकड़ों संतों महंतों ने अहमदाबाद गुजरात जगन्नाथ मंदिर के महामंडलेश्वर महंत दिलीप दास महाराज का किया स्वागत

अयोध्या। भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या पहुंचे अहमदाबाद गुजरात जगन्नाथ मंदिर के महामंडलेश्वर महंत दिलीप दास महाराज का स्वागत अखिल भारतीय श्रीपंच तेरा भाई त्यागी खाक चौक व बाईपास स्थित सिद्ध पीठ संकटमोचन हनुमान किला के श्री महंत परशुराम दास के संयोजन में सैकड़ों संतों महंतों ने किया। अपने दो दिन के अयोध्या प्रवास में महाराज जी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पहुंच कर रामलला के दर्शन पूजन किए साथ ही साथ अयोध्या के हनुमानगढ़ी सहित अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन कर संतो महंतों से मुलाकात की। 

महामंडलेश्वर दिलीप दास महाराज ने बताया कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद जैसा सनातन धर्मावलंबियों की इच्छा थी उसी के अनुरूप ट्रस्ट मंदिर का निर्माण कर रहा है। मंदिर निर्माण से पूरे भारत में एकता और सामंजस्य स्थापित होगा, क्योंकि प्रभु राम किसी में भेदभाव ना करते हुए सबकी सुनते थे और गले लगाते थे साथ ही एक साथ चलने का प्रयास करते थे। यही कारण है कि आज भी विश्व में सभी देश रामराज्य की परिकल्पना करते हुए अपने देश व राज्य का संचालन करना चाहते हैं। महंत परशुराम दास महाराज ने कहा कि महाराज जी के अयोध्या आगमन पर संतों में खुशी है और संकट मोचन हनुमान किला पर महाराज जी का स्वागत किया गया साथ ही साथ निरंतर अयोध्या आते रहे और यहां प्रवास भी करें इसके लिए भी महाराज जी से संतो ने आग्रह की। श्री महंत रामदास, महंत धर्मदास महंत राम प्रताप दास महंत विजय रामदास महंत धीरेंद्र बाबा महंत अरुण दास महंत राम बालक दास महंत बालक दास सहित सैकड़ों संतो ने किया महाराज जी का भव्य स्वागत।

Leave a Comment