सोहावल-अयोध्या। बीकापुर विधान सभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हाजी फिरोज खान गब्बर ने आज बीकापुर विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण किया। नंदीग्राम, रैथुआ, भरतकुंड, पिपरी, नंदरौली, सराय भनौली,खजुराहट, किसानगंज, उमरी पिपरी, रामपुर भगन, गुन्धौर, दशरथपुर चौराहा, पोहपी, काजी सराय, शाहगंज, उम्मरपुर का भ्रमण करके जनता जनार्दन से आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, राम चेत यादव, संजय यादव, जयप्रकाश यादव, चेयरमैन जुग्गीलाल यादव, अजय यादव श्याम, मेवा लाल यादव राम प्रसाद यादव, संजय कुमार निषाद, अशोक वर्मा, अमरनाथ यादव, राम बरन कोरी, जगराम भारतीय, दिलीप पाल विश्वकर्मा, संतोष यादव, माता प्रसाद यादव, शिव शंकर चौहान, सोनू यादव, अमित यादव, राज कुमार कोरी, इंद्रजीत निषाद, हौसला प्रसाद निषाद, गंगाराम वर्मा, अरुण यादव, गोविंद यादव, राम नाथ कोरी आदि मौजूद रहे।