-महंत बालयोगी रामदास समाजवादी इत्र की खूशबू बिखेरेंगे रामनगरी अयोध्या में
अयोध्या। उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 9 नवंबर मंगलवार को समाजवादी इत्र को लांच किया। वैष्णव नगरी अयोध्या में संतो की बीच चर्चा का विषय बन गया की 2022 में समाजवादी इत्र क्या समाजवादी पार्टी की महक जनता के बीच खिलाएगी। रामनगरी अयोध्या में समाजवादी पार्टी की बिगुल बजाने वाले मां सरयू के तट पर सुशोभित सिद्ध पीठ करतलिया बाबा आश्रम के महंत बालयोगी रामदास ने चर्चा के दौरान संतो को बताया कि इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों में अपनी खुशबू से महका देगी। इसीलिए अखिलेश यादव ने चुनाव के पहले समाजवादी इत्र के माध्यम से आम जनमानस के बीच पहुंचने का कार्य करेंगे।
महंत बालयोगी रामदास ने बताया कि जैसे इत्र लगा कर के सभा में कोई एक व्यक्ति बैठता है और पूरी सभा महकने लगती है वैसे ही जनता के बीच अखिलेश यादव की खुशबू बिखर रही है और इस बार यूपी में समाजवादी सरकार ही बनेगी। संतो को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द समाजवादी इत्र आम जनमानस तक पहुंच जाएगा और इसके पहले यह इत्र अयोध्या के सभी संतो को हमारे माध्यम से वितरित किया जाएगा।