अयोध्या। अयोध्या जिले के चर्चित समाजसेवी राजन पांडेय ने जनपद के सभी थानों पर हवालात में निरुद्ध बंदियों के लिए कंबल उपलब्ध कराएं तथा थाना प्रभारियों को किया सम्मानित।
समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने पुत्र जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडे को भेजकर सभी थानों पर कंबल उपलब्ध कराया तथा सभी थानाध्यक्षों को साल तथा डायरी भेंट करते हुए मुंह मीठा करा कर नए साल की शुभकामनाएं दी।
राजन पांडेय ने कहा कि डीएम और एसएसपी महोदय अपने कर्तव्य के प्रति सजग निष्ठावान गरीब और मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहते हैं। हमारे दोनों अफसरों ने जिस तरह से पूरे जिले में विभिन्न विषम परिस्थितियों को संभाला है उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। आप के सानिध्य में ही जिले के सारे थाना अध्यक्ष पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम कर रहे हैं।
समाजसेवी राजन ने कहा आज हमारे जिले में शांति तथा अमन-चैन है तो पुलिस विभाग की वजह से है इसलिए पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी का सम्मान हमेशा होना चाहिए। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा
साथ ही वे और अच्छा काम करेंगे।
राजन ने कहा समाज में अपराध और अपराधी तभी दुरुस्त होंगे जब हम और आप पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।
राजन पांडे ने कहा पुलिस विभाग की सुख-सुविधा और सैलरी बढ़ाई जाए इनकी 24 घंटे मेहनत को देखते हुए।