सरयू नदी में डूबने से दर्जन लोगों को बचाने वाले समाजसेवी कविराजदास का हुआ सम्मान

DNA Live

January 15, 2022

अयोध्या। श्रीराम नगरी अयोध्या के वरिष्ठ समाजसेवी और दर्जनों लोगों की सरयू नदी में डूबते वक्त जान बचाने वाले कविराज जी महाराज का अयोध्या करतलिया मन्दिर में अंग वस्त्र व सीताराम का चित्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया।
  सिद्धपीठ करतलिया बाबा आश्रम के महंत बालयोगी रामदास महाराज के द्वारा उनको अंग वस्त्र, रामनामा और युगल सरकार का चित्र प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान महंत रामदास ने कहा कि कविराज दास ने दर्जनों लोगों की सरयू नदी में डूबते समय अपने जान की बाजी लगाकर बचाया है व बड़ा इतिहास रचा है।
  इनको तो केंद्र व प्रदेश की सरकार को खुद सम्मानित करना चाहिए। ये बहुत ही पुनीत और सराहनीय कार्य किए हैं। सरकार को चाहिए कि इनको उचित सम्मान व अलंकरण प्रदान करें, ताकि लोगों का जान बचाने वाले का मनोबल और हाई हो सके।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता कविराज महाराज ने कहा कि मानव जीवन बहुत पूण्य कर्मों का फल होता है। यह सब भगवान श्रीराम और भगवान श्री कृष्ण की कृपा की देन है। कि हमने अपने प्राण की बाजी लगाकर दर्जनों लोगों को सरयू में डूबने से बचाया है। जिसमे कई सिपाही भी रहे है।  कविराजदास ने महंत रामदास के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। मानव सेवा ही सर्वोत्तम सेवा है और हम लोगों को चाहिए कि एक दूसरों की मदद करें और कोई सामाजिक कार्य करे तो उसका उत्साहवर्धन करें।
  इस मौके पर सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के महंत पहलवान आनंददास, महंत विनोददास ग्रेविटी जिम के प्रबंधक आशु यादव, शिक्षक अभिषेक यादव व मौजीरामयादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment