हनुमत निवास के महंत बने मिथिलेशनंदिनी शरण

DNA Live

March 30, 2022

रामकथा के विशिष्ट विद्वान साहित्यिक डा मिथलेश नन्दनी शरण को रामनगरी के संत धर्माचार्यों ने कंठी चादर देकर सिद्ध पीठ हनुमत निवास का महंत बनाया

महंत मिथलेश नन्दनी शरण को महंताई देते सियाराम किला झुनकी घाट के महंत करुणानिधान शरण जी महाराज
आशीर्वाद देते जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य जी महाराज
महंत मिथलेश नन्दनी शरण जी को चादर देते अधिकारी राजकुमार दास जी महाराज

महंती समारोह में उमड़े रामनगरी के संत, धर्माचार्य व गणमान्य नागरिक हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के सिद्ध पीठों में शुमार श्री हनुमत निवास पूज्य गोमती शरण जी महाराज की तपोभूमि के नाम से सुविख्यात है। आज उस सिद्ध पीठ को उसका सुयोग्य वारिस मिल गया। नगरी के वैभव जिन पर मां सरस्वती जी की कृपा अहर्निश बनी है प्रख्यात विद्धान महंत मिथलेश नन्दनी शरण को रामनगरी के संत धर्माचार्य ने गद्दी पर बैठाकर विधिवत कंठी चादर दे दिया। महंताई समारोह में पूरी अयोध्या के संत महंत व गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सभी ने अपनी अपनी श्रद्धा निवेदित की। यह उत्सव हनुमत निवास के महंत सियाशरण जी महाराज के अध्यक्षता व राजगोपाल मंदिर के महंत कौशलकिशोर शरण फलाहारी जी महाराज के पावन सानिध्य में सम्पादित हुआ। हनुमत निवास समेत गोलाघाट के सभी मंदिरों की आचार्य पीठ श्री लक्ष्मण किला के श्रीमहंत मैथिलीरमण शरण जी महाराज किलाधीश जी ने बताया कि हनुमत निवास अयोध्या के अत्यन्त सिद्ध मंदिरों में शामिल हैं।मंदिर के संस्थापक गोमती शरण महाराज ने करीब एक सौ साल पहले श्री हनुमान जी का साक्षात्कार प्राप्त किया था। वे चित्रकूट में कठिन तपस्या कर ईश्वरीय निर्देश पर अयोध्या आकर लक्ष्मण किला की गोशाला में रहने लगे।कालान्तर में यह स्थान हनुमत निवास के नाम से प्रसिद्ध हुआ। इस महंती समारोह में सद्गुरु सदन के महंत सियाकिशोरी शरण, दशरथ राजमहल बड़ा स्थान के बिंदुगाद्याचार्य स्वामी देवेन्द्र प्रसादाचार्य,मणिराम छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य, श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख और विक्रमादित्य महोत्सव न्यास के अध्यक्ष पूज्य राजकुमार दास,अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता गौरीशंकर दास,जगदगुरु रामानन्दाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य, रसिक पीठाधीश्वर महंत जनमेजय शरण,बिंदुगाद्याचार्य जी के कृपापात्र शिष्य मंगल भवन पीठाधीश्वर महंत कृपालु रामभूषण दास,जगद्गरू रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य, आचार्य रघुनाथ दास शास्त्री,नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास,सियाराम किला झुनकी घाट के महंत करुणानिधान शरण, राजगोपाल मंदिर के अधिकारी डा शरद शरण,रामचरित मनास भवन के महंत अवधिबहारी दास उर्फ अर्जुन दास,हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास व राजू दास,महंत कमलादास रामायणी, महंत शशिकांत दास,महंत बलराम दास हनुमानगढ़ी,महामंडलेश्वर गिरीश दास,मधुकरी संत एमबी दास, महंत संजय दास,महंत मनीष दास,करतलिया बाबा आश्रम के पीठाधीश्वर महंत बालयोगी रामदास,महंत अंजनी शरण व महंत छोटू शरण व पूर्व सभासद महंत रामभद्र शरण, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, पार्षद आलोक मिश्र व अनुज दास,भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, गिरीश पांडेय डिप्पुल,धर्मेन्द्र सिंह टिल्लू,विधायक प्रतिनिधि अमल गुप्ता, विशाल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।

Leave a Comment