हनुमानगढ़ी पर मनाया गया शौर्य दिवस, जले 1100 दीप

DNA Live

December 6, 2021

कहा, अयोध्या के तर्ज पर हो मथुरा और काशी का फैसला

बेधर्मियो ने तोड़ मरोड़ कर की है अपने धर्म की स्थापना

अयोध्या। हनुमानगढ़ी पर मनाया गया शौर्य दिवस। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों पर जलाया 11 सौ दीपक। 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस पर हिंदू समाज मनाता है शौर्य दिवस।अयोध्या के तर्ज पर हो  मथुरा और काशी का फैसला। बेधर्मियो ने तोड़ मरोड़ कर की है अपने धर्म की स्थापना। औरंगजेब और कृष्ण की तुलना नहीं की जा सकती।राम और बाबर की तुलना नहीं की जा सकती। यह दुर्भाग्यपूर्ण है शौर्य दिवस हिंदू जनमानस मनाएगा। अयोध्या में भव्य मंदिर का हो रहा है निर्माण उसी प्रकार मथुरा में होना चाहिए मंदिर निर्माण। 6 दिसंबर को मथुरा की तैयारी थी सामान्य प्रक्रिया के तहत हम लोगों ने परिक्रमा करने का कार्यक्रम रखा था। परिक्रमा के बाद होने थी संकल्प सभा कुछ बेधर्मियो के कारण कार्यक्रम रुक गया–राजू दास हनुमान गढ़ी

Leave a Comment