हनुमानगढ़ी में हुआ अखाड़े का वार्षिक भंडारा

DNA Live

February 10, 2022

जुटे रामनगरी के साधु संत, संतो का गद्दीनशीन श्रीमहंत प्रेमदास व महंत डा महेश दास ने किया स्वागत

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के प्रतिष्ठित पीठ श्री हनुमानगढ़ी में प्रति वर्ष होने वाले बड़ा भंडारा आज समारोह पूर्वक हुआ। यह भंडारा माघ शुक्ल पक्ष नवमी यानि आज गुरुवार को बड़े ही हाव भाव के साथ हुआ। जिसमें रामनगरी अयोध्या से साधु संत समेत हनुमानगढ़ी के चारों पट्टी के वरिष्ठ नागा तीत सहित पूरे नागा साधु शामिल हुए। यह आयोजन हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन श्रीमहंत प्रेमदास महाराज के पावन सानिध्य में सम्पादित हुआ। कार्यक्रम के संयोजक संचालक हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य महंत डा महेश दास जी रहें। महंत डा महेश दास ने बताया कि यह भंडारा प्रतिवर्ष माघ शुक्ल पक्ष नवमी को होता है। भगवान श्री सीताराम जी के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व समस्त पूर्वाचार्यों की पावन स्मृति में यह आयोजन होता है। जो हमारे गुरुदेव परमपूज्य गद्दी नशीन श्रीमहंत प्रेमदास जी महाराज के पावन सानिध्य में होता है। जिसमें हनुमानगढ़ी समेत पूरी रामनगरी के साधु संत शामिल होते है। सभी का आदर सत्कार किया जाता है। विशाल भंडारे की व्यवस्था में गद्दी नशीन जी के शिष्य मामा दास लगे रहें। कार्यक्रम में मुख्य रुप से दशरथ राजमहल बड़ा स्थान के बिंदुगाद्याचार्य स्वामी महंत देवेन्द्रप्रसादाचार्य,दिग्म्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास,चौबृजी मंदिर के महंत बृजमोहन दास, संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास, महंत मुरली दास,महंत रामकुमार दास, महंत इंद्र देव दास, महंत सत्यदेव दास, महंत त्रियुगी दास, महंत नन्दराम दास, संजय शुक्ला,अभय दास, प्रेममूर्ति कृष्ण कांत दास समेत बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहें।

Leave a Comment