हनुमान बाग में सीताराम विवाह महोत्सव की धूम

DNA Live

November 27, 2022

हनुमान बाग से जुड़े भक्तों का मंदिर में लगा जमावड़ा, जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामदास व श्रृंगार कुंज के महंत हरिभजन दास के साथ हनुमानगढ़ी के नागा मामा दास करेंगे श्री राम बारात की अगुवाई

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के जिन चुनिंदा मंदिरों में उत्सव बिल्कुल शाही अंदाज से मनाया जाता है हनुमान बाग उनमें से एक है। श्री हनुमान बाग में उत्सव मनाने का अपना एक अलग अंदाज है। महंत जगदीश दास महाराज के सानिध्य से उत्सव में चार चांद लग जाता है। हनुमान बाग में सीताराम विवाह महोत्सव बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। इस बार विवाह महोत्सव और भी दिव्य भव्य रुप में मनाया जा रहा है। सोमवार 28 नवंबर को मंदिर से निकलने वाली राम बारात की अगुवाई जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामदास व श्रृंगार कुंज के महंत हरिभजन दास के साथ हनुमानगढ़ी के नागा मामा दास कर रहे है। साथ ही हनुमानगढ़ी के सौकड़ों वरिष्ठ नागा साधु संत बारात की शोभा होगें।  बाराती के लिये विशेष पोशाक बनाये गये है। इनके साथ बारातियों के स्वागत सत्कार के लिए कलकत्ता से विशेष कारीगर बुलायें गये है। जो विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर बारातियों की मेजबानी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से विजय टेकरीवाल, शिव सावरगी, बीके सिंह, राम गुप्ता, गौरीशंकर मोहता समेत हनुमान बाग सेवा संस्थान से जुड़े सभी भक्त शामिल हुए है। पूरे कार्यक्रम की देखरेख सुनील दास, पुजारी योगेंद्र दास, रोहित शास्त्री, नितेश शास्त्री, गोलू शास्त्री लगे हुए है।

Leave a Comment