हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मोहम्मद साहब का जन्मदिन

DNA Live

October 9, 2022

शान शौकत से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी,जगह-जगह पर आयोजित हुए लंगर-ए-रसूल

सर्व धर्म समभाव सेवा समिति के तत्वाधान में हुआ नातिया मुकाबला, शामिल हुए 1 दर्जन से अधिक अंजुमन,दिया गया इनाम

प्रबंधक समाजसेवी मोहम्मद इरफान उर्फ नन्हे मियाँ ने सभी का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

अयोध्या। अल्लाह के आखिरी नबी हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर आयोजित जश्न ईद मीलादुन्नबी के मौके पर रविवार को शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी अपनी परम्परागत अंदाज शान के साथ निकाला गया।  जामा मस्जिद टाटशाह से निकाला गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व जुलूस -ए-मोहम्मदी सुबह 8 बजे से ही जामा मस्जिद टाटशाह के पेश इमाम हज़रत मौलाना शमशुल कादरी साहब की सरपरस्ती में  जुलूस -ए- मोहम्मदी का जुलूस सुभाषनगर से बड़ी ही शानों – शौकत  के साथ  गुलिस्ता साल की तरह इस साल भी निकाला गया । जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
रामनगरी अयोध्या में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी शनिवार को बड़े ही धूमधाम और अकीदत के साथ निकाला गया। अशर्फी भवन चौराहे पर सर्व धर्म समभाव सेवा समिति के तत्वाधान में नातिया मुकाबला का आयोजन किया गया। इसमें शामिल 1 दर्जन से अधिक अंजुमन को इनाम देकर उनका प्रोत्साहन किया गया। इस मौके पर समिति के प्रबंधक समाजसेवी मोहम्मद इरफान अंसारी नन्हे मियाँ, मोहम्मद इमरान अंसारी व सुल्तान अंसारी ने सभी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। समाज सेवी मो इरफान नन्हे मियाँ ने बताया कि हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है अयोध्या। अयोध्या मे हिन्दू मुस्लिम दोनो धर्म के लोगो ने मिलकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया।

Leave a Comment