कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष होता है विराट दंगल
अयोध्या। बूथ नंबर 4 के समीप हलकारा का पुरवा शाहनेवाजपुर ग्राम सभा में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष समाजसेवी प्रधान श्याम जी दुबे के नेतृत्व में विराट दंगल का आयोजन होता है। इस दंगल में पूरे देश से नामी-गिरामी पहलवानों का जमावड़ा होता है। अयोध्या में यह दंगल अब तक का सबसे बड़ा दंगल होगा।प्रधान श्याम जी दुबे कहते हैं कि परंपराओं का निर्वहन करना यह हमारी संस्कृत है और उसी परंपराओं का निर्वहन आज हम भी कर रहे हैं। यह दंगल हमारे पूर्वजों द्वारा शुरू किया गया था जो कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होता है। इस दंगल में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के पहलवान अपना दमखम दिखाते हैं।