विधानसभा क्षेत्र में जनता का मिल रहा अभूतपूर्व जन समर्थन

चारो तरह समाजवादी पार्टी के पक्ष में चल रही बयार, भाजपा व बसपा प्रत्याशी हुए हताश निराश
अयोध्या। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की बयार अयोध्या नगरी भी पहुंच गई है। जाट लैड़ की ये बयार अपने आप में बहुत कुछ कहती नजर आ रही है। चारों तरफ चल रहे चुनावी चक्कलस में जाट मुस्लिम के बने समीकरण से समाजवादी पार्टी को बढ़त हासिल होने की बात हो रही है। इसी सब बीच में अयोध्या के पांचों सीट पर समाजवादी पार्टी को जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है। बात अगर हम बीकापुर विधानसभा की करें तो सपा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर की लोकप्रियता के आगे भाजपा व बसपा प्रत्याशी हताश निराश दिख रहें है। गब्बर को मिल रहे जन समर्थन से धीरे धीरे पिक्चर साफ होती दिख रही है। पिछले चुनाव में गब्बर का बसपा में होने का बहुत ही जोरदार फायदा होता दिख रहा बसपा के परम्परागत वोटरों में अच्छी खासी सेंधमारी हाजी फिरोज खान गब्बर कर रहे है। अगर ये सही हो तो गब्बर ऐतिहासिक जीत के ओर अग्रसर है। सपा प्रत्याशी के पक्ष में बीकापुर विधानसभा में चारों तरह नुक्कड़ सभा चौपाल में वोटर खुलकर बोलना भी शुरु हो गये है। बीकापुर विधानसभा में जब से गब्बर सपा प्रत्याशी बन कर आये है तभी से पूरी विधानसभा सुर्खियों में। इसके पीछे कही न कही हाजी फिरोज खान गब्बर की लोकप्रियता ही है। गब्बर के साथ उनके भाई पूर्व प्रमुख फिरदौस खान लगातार परिश्रम कर रहे है। हम यू कह सकते है कि फिरदौस गब्बर की चुनाव कमान अपने हाथों में ले रखी है। सुबह से लेकर देर रात प्रचार प्रसार के साथ लोगों के सुख दुख में भी शरीक हो रहे है। आज बीकापुर विधानसभा चुनाव में एक नया मोड़ तब आ गया। जब अभी कुछ दिन पूर्व समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पिछड़े के नेता बलराम मौर्या ने गब्बर को समर्थन करते हुए अपना नाम वापस लिया।बलराम मौर्या ने बाकायदा एक प्रेसवार्ता बुलाकर ये ऐलान किया कि वह अयोध्या की पांचों सीट जीताकर सपा मुखिया अखिलेश यादव को देगें। सपा नेता बलराम मौर्या ने भी बीकापुर से अपना नामांकन किया था। सपा मुखिया के कहने के बाद बलराम मौर्या ने अपना नामांकन वापस लेते हुए सपा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के पक्ष में प्रेसवार्ता करते हुए उनको जिताने की हुंकार भरी। बलराम मौर्या ने कहा कि अयोध्या के सभी सीटों पर वह सपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। बलराम ने कहा कि गब्बर को जिताने के लिए वह दिन रात एक कर देगें। प्रेसवार्ता में सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने बलराम मौर्या का अभिनन्दन करते हुए समाजवादी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र और वचन पत्र बताते हुए कहा कि समाजवादी जो कहते है वो करते है हमने करके भी दिया है आगे भी सारे वचनों को पूरा करेंगे। गंगासिंह यादव ने सिलसिलेवार सभी वचनों को दोहराते हुए समाजवादी सरकार बनाने की अपील की। सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।