डीएम ने जनप्रतिनिधियों की बैठक में पढ़ाया आदर्श आचार संहिता का पाठ
5वें चरण में मतदान के लिए 01 फरवरी को जारी होगी अधिसूचना
अयोध्या। सामान्य निर्वाचन विधानसभा 2022 को जारी आदर्श आचार संहिता की जानकारी की बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम ने मीडियाकर्मियों और जनप्रतिनिधियों संग रविवार को बैठक की। बताया कि 15 जनवरी तक न तो किसी तरह के जुलूस निकलेंगे और न ही रैली या जनसभा की जा सकेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है। आगे चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई होगी। अयोध्या जनपद में पांचवें चरण में चुनाव होने हैं जिसकी अधिसूचना 01 फरवरी 22 को जारी की जाएगी। बताया कि इस बार अधिक से अधिक मतदान कराना है। ऐसे में दिव्यांगजन और 80 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जो बूथ तक नहीं आ सकते उनके लिए अलग से व्यवस्था की गई है। बताया कि जिले में कुल 18,45305 मतदाता हैं। लोकसभा चुनाव में 59.01 प्रतिशत तथा विगत विधान सभा चुनाव में 60.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। वोटर जागरूकता उत्पन्न कर हमें अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र को जीवन्त बनाये रखना है। किसी भी प्रकार से भय का वातावरण नहीं रहने दिया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि हमें पूर्ण रूप से आचार संहिता को शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी के सहयोग से कार्य करना है।
पांचवें चरण में चुनावी प्रक्रिया
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि जनपद में पाचवें चरण में चुनाव होना है। जिसकी अधिसूचना 01 फरवरी को जारी की जाएगी। नामांकन 08 फरवरी तक किया जा सकेगा। नामांकन प्रपत्रों की जांच 09 को तथा नाम वापसी 11 फरवरी को होगा जबकि चुनाव 27 फरवरी एवं मतगणना का कार्य 10 मार्च को होगा।
रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
नामांकन, नाम निर्देशन की जांच, नाम वापसी, प्रतीक आवंटन का कार्य संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में किया जाएगा। जिसमें 271 रुदौली के लिए एसडीएम/रिटर्निंग आफिसर का मोबाइल नंबर 9454416122, नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष नगर मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट परिसर अयोध्या, 273-मिल्कीपुर (आरक्षित) एसडीएम/रिटर्निंग आफिसर का मोबाइल नंबर 9454416105, नामांकन स्थल अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि./रा.) कलेक्ट्रेट परिसर, 274-बीकापुर, सोहावल एसडीएम रिटर्निंग आफिसर का मोबाइल नंबर 9454416106 नामांकन स्थल अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), कलेक्ट्रेट परिसर, 275-अयोध्या सदर रिटर्निंग अफसर 9454416103, नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष, एसडीएम सदर, 276-गोसाईगंज रिटर्निंग 9454410104, नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष, उप संचालक चकबन्दी, कलेक्ट्रेट परिसर निर्धारित किया गया है।
17 हजार पाबंद, 60 प्रतिशत शस्त्र जमा : एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि फ्री फेयर एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कटिबद्व है। सुरक्षा का प्लान पूरा तैयार कर लिया गया है। हमारे पास पैरा मलेट्री फोर्सेज, पीएसी, सिविल पुलिस आदि की पर्याप्त शासन से स्वीकृति हो चुकी है। लगभग 17 हजार लोगों को धारा 107/116 के तहत प्रतिबंधित किया गया है तथा लगभग 60 प्रतिशत शस्त्र जमा कराये जा चुके है। मादक पदार्थो आदि पर प्रभावी रोक लगायी जा रही है। प्रेसवार्ता में एसडीएम सदर अमित सिंह, उप सूचना निदेशक मुरलीधर सिंह व अवधेश जायसवाल मौजूद रहें।
1131 केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट
जनपद में मतदाताओं की संख्या 1845305 है। जिसमें पुरुष- 980011, महिला-865163। 18-19 आयु वर्ग-20016, जेंडर रेशियो-883, ईपी रेशियों-64-09 प्रतिशत, 18-19 आयु वर्ग क प्रतिशत-1.03 प्रतिशत, दिव्यांग मतदाता-11119, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता-32769 (दिव्यांग पेंशनर-12072)। मतदान केन्द्र-1131 में शहरी केन्द्र-118 एवं ग्रामीण मतदान केन्द्र-1013 बनाए गए हैं। कुल मतदेय स्थल-2168 में शहर में 359 तथा ग्रामीण में मतदेय स्थल-1809 बनाए गए हैं।