चुनाव के लिए सपा तैयार: तेजनारायण
कहा, मठ मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च, मकान दुकान सब के टैक्स होंगे माफ, हाउस टैक्स वाटर टैक्स होंगे माफ
अयोध्या।
विधानसभा चुनाव की लेकर सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे का अयोध्या वासियों से वादा। नगर निगम में जो अवैध रूप से हजार गुनाह टैक्स बढ़ाया है उसे समाप्त करेंगे। मठ मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च मकान दुकान सब के टैक्स होंगे माफ। हाउस टैक्स वाटर टैक्स होंगे माफ।नगर निगम में जनता पर थोपा है हजार गुना टैक्स। इन सभी टैक्स को सपा समाप्त करेगी। अयोध्या में एक एम्स के जैसा बड़े अस्प्ताल का होगा निर्माण ताकि लोगों को शहर से ना जाना पड़े बाहर। आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा एम्स जैसा हॉस्पिटल।अयोध्या में जो लूट का कारोबार हुआ है जो जमीनों का अवैध कारोबार हुआ है।अवैध खरीद-फरोख्त हुई है सरकारी मानकों की अनदेखी हुई है। जो भी लोग इसमें लिप्त हैं उन पर होगी कार्रवाई। जिन अधिकारियों ने किसानों को सताया है उन अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई।अयोध्या को सुख और समृद्धि साली बनाएंगे।वैभवशाली अयोध्या बनाएंगे और जो राम की असली प्रजा है उस प्रजा को समृद्धि साली वैभव के और विकास के रास्ते पर ले जाएंगे-पवन पांडेय