घटना के बहाने मेरी हत्या की रची गई थी साजिश: जगद्गुरु परमहंस आचार्य

DNA Live

January 18, 2023

हनुमानगढ़ी के संत मामा दास पर हुआ जानलेवा हमला,पिस्टल से हुआ फायर

ओमप्रकाश दास व अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस हुआ दर्ज

अयोध्या।  रामनगरी के तपस्वी छावनी में सोमवार शाम हुए विवाद में जगदगुरु परमहंस आचार्य की तहरीर पर कोतवाली अयोध्या ने पुजारी ओमप्रकाश दास के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी तहरीर में परमहंस आचार्य ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6:30 बजे उनका शिष्य आशीष मिश्रा कुछ सामान लेने के लिए दुकान जा रहा था। इस दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे ओमप्रकाश दास व उनके अज्ञात साथियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
तपस्वी छावनी में सोमवार को हुए विवाद के बाद मंगलवार को जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि इस घटना के बहाने मेरी हत्या कर मंदिर पर कब्जा करने की साजिश रची गई थी। अयोध्या में कुछ ऐसे लोग हैं, जो मंदिर व उनकी संपत्ति पर कब्जा करने के प्रयास में लगे हैं।
हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा महेश दास जी के शिष्य नागा साधु मामा दास ने बताया कि वह सोमवार रात अपना इलाज कराने श्रीराम अस्पताल गए थे। वहां पहले से मौजूद ओमप्रकाश दास चेला राम गुलाम दास निवासी तपस्वी छावनी ने अपने सात- आठ साथियों के साथ उन्हें घेर लिया व उन पर पिस्टल से फायर कर दिया, लेकिन फायर मिस हो गया। इसके बाद उन सबने मिलकर उन पर लोहे की रॉड व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में वह घायल होकर बेहोश हो गए। मामले में थाना रामजन्मभूमि पुलिस ने ओमप्रकाश दास व अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। सीओ अयोध्या एसपी गौतम ने बताया कि दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Comment