मां सरयू की 5100 बत्ती की हुई महा आराती, उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

DNA Live

August 22, 2023

दिव्य मां सरयू आरती सेवा समिति के अध्यक्ष करतलिया बाबा आश्रम महंत बाल योगी रामदास के तत्वावधान में 5100 बत्ती की हुई महाआराती

विगत 10 वर्षों से संस्था रजिस्टर्ड कराकर संस्था द्वारा आरती कराया जा रहा

अयोध्या।दिव्य मां सरयू आरती सेवा समिति के अध्यक्ष करतलिया बाबा आश्रम के पीठाधीश्वर महंत बाल योगी रामदास के तत्वावधान में मां सरयू की दिव्य फूल बंगले की झांकी सजाई गई और 5100 बत्ती महाआरती व प्रसाद वितरण कर पूरे सरयू में अद्वितीय दीपदान किया गया जिसमें पूरा सरयू तट दीपों से रोशन हो गया। महंत बाल योगी रामदास ने कहा कि दिव्य मां सरजू आरती सेवा संस्थान के तत्वाधान में नित्य प्रतिदिन आरती के क्रम में आज मां सरयू जी की महाआरती किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। यह आरती पूज्य बाबा जी के जमाने से आरती का नित्य प्रतिदिन आयोजन किया जाता है। महंत रामदास जी विगत 10 वर्षों से संस्था रजिस्टर्ड कराकर संस्था द्वारा आरती कर रहें है। कच्चे घाट पर भी आरती को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं।

Leave a Comment