निर्वाणी अनी अखाड़ा हनुमानगढ़ी के प्रख्यात मूर्धन्य विद्वान् आचार्य राम देव शास्त्री को नागा संतों ने किया नमन

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी सागरिया पट्टी के मूर्धन्य विद्वान आचार्य रामदेव शास्त्री का त्रयोदशी संस्कार बड़े ही हावभाव के साथ हनुमानगढ़ी के इमली बगिया में धूमधाम के साथ मनाया गया। इसकी अध्यक्षता हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन श्रीमहंत प्रेमदास महाराज ने किया।
पूज्य जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी हर्याचार्य के शिष्य आचार्य रामदेव दास शास्त्री जी के त्रयोदशी संस्कार के अवसर पर पूरे हनुमानगढ़ी अखाड़े का विशाल भंडारा किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे कैसरगंज के लोकप्रिय सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आचार्य श्री को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए गद्दीनशीन जी का अभिनन्दन किये।
श्रद्धांजलि देते हुए श्री महंत ज्ञानदास जी महाराज के उत्तराधिकारी शिष्य व संकटमचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजयदास ने कहा कि आचार्य रामदेव शास्त्री जी मूर्धन्य विद्वान थे। इन्होंने कई धार्मिक पुस्तकों की रचना की थी। जिसमें अयोध्या के कुंडों पर विशेष शोध किया गया था। आचार्य श्री का सानिध्य हमें हमेशा मिलता रहा है।
पूर्व प्रधानमंत्री महंत माधव दास महाराज ने कहा कि शास्त्री जी महाराज की रिक्त स्थान की पूर्ति अब नहीं हो सकती क्योंकि वह साधुता और सेवा की प्रतिमूर्ति थे। आचार्य रामदेव शास्त्री साकेतवासी गद्दीनशीन श्री महंत राम बालक दास जी महाराज के प्रिय शिष्य जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी स्वामी हर्याचार्य महाराज के शिष्य थे और उच्च कोटि के विद्वान साधक संत थे।
आचार्य रामदेव शास्त्री के शिष्य सहदेव दास ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। आये हुए अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, अभिषेक दास व विवेक दास ने किया। इस मौके पर निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्री महंत मुरली दास महाराज, महंत रामचरन दास,पूर्व प्रधानमंत्री महंत माधव दास, संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजयदास, जगद्गुरू रामदिनेशाचार्य, तुलसीदास छावनी के महंत जनार्दन दास,गद्दीनशीन जी
के शिष्य हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य महंत डा महेश दास,महंत रामकुमार दास,महंत सत्यदेव दास, महंत नंदरामदास, महंत बलराम दास, राजेश पहलवान,
अजीत दास, सुरेंद्र दास, पुजारी रमेश दास, कौशल दास, पुजारी हेमंत दास,मामा दास, अभिषेक दास, विवेक दास, उपेंद्र दास सहित बड़ी संख्या में नागा साधु मौजूद रहें।

