नेताजी की मृत्यु के बाद समाजवादी पार्टी उनकी नीतिओ को भूल गयी: अभय सिंह

DNA Live

April 30, 2024

कार्यक्रम में जुटी समर्थकों की भीड़ देख गोसाईगंज विधायक अभय सिंह दिखे गदगद

अयोध्या।राजसभा चुनाव में भाजपा प्रत्यासी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर चर्चाओं में आये गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने मंगलवार को तारुन ब्लाक के सरायशेख महमूद स्थित राम सूचित महाविद्यालय में अपने समर्थकों की भारी भीड़ जुटाकर अपना बर्चस्व बरकरार रखा। उन्होंने कहाकि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने उनके जेल में रहते हुये समाजवादी पार्टी से उन्हें टिकट दिया था।जिसका अहसान मैं और मेरा परिवार कभी नही भुला सकता हैं, लेकिन नेता जी की मौत के बाद उनकी नीतियों का पालन पार्टी में नही हो रहा है। श्री सिंह ने कहा कि नेता जी अपने कार्यकर्ताओं के लिए परछाई की तरह खड़े रहते थे। लेकिन समाजवादी पार्टी किसानों नौजवानों जेल में बंद पार्टी विधायको के लिए कोई लड़ाई नही लड़ रही हैं। अभय सिंह ने अपने विरोधियों पर अधिकारियों से मिलकर अपने ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने का आरोप लगाया। कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामनाथ कोविंद व द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर दलित समाज का सम्मान किया है।जिसके लिए मैं मोदी योगी व अमितशाह का शुक्रगुजार हूँ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव पूजन पाण्डेय व संचालन जमुना वर्मा ने किया। कार्यक्रम को शकुंतला निषाद,अनिल भारती, त्रिभुवन प्रजापति,इंद्रजीत यादव,शिव पूजन यादव,राकेश सिंह, राजमणि यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय प्रताप सिंह, ने संबोधित किया।

Leave a Comment