लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 4 फरवरी 2023 को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार यानी योगी सरकार ने उनके हेलीकॉप्टर को लैंड होने की अनुमति नहीं दी जिसकी वजह से अखिलेश यादव बीजेपी सरकार जमकर बरसे और यह भी कहा सरकार का अंत जल्द ही होगा।अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर को लैंडिंग से मुरादाबाद में रोका जा रहा है कमिश्नर और डीएम द्वारा अखिलेश यादव के प्लेन को लैंड करने की अनुमति नहीं दी गई।
