अयोध्या का नाम रोशन करने के लिए एक और बेटा तैयार, विदेश में इंटरनेशनल कंपटीशन

DNA Live

March 24, 2023

आर्थिक तंगी से जूझ रहा अयोध्या का बेटा कैसे खेलेगा इंटरनेशनल

ग्राम प्रधान तिंदौली ने शैलेंद्र की आर्थिक सहायता

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा के कुमारगंज निवासी शैलेंद्र कुमार अयोध्या व पूरे भारत का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार। अयोध्या का बेटा अब विदेश में यानी मॉस्को में होने वाले पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाला है। इसके पहले इंटरनेशनल पावरलिफ्टर चैंपियन सीमा पांडे ने भी मास्को में खेलकर गोल्ड मेडल हासिल कर अयोध्या समेत पूरे भारत का मान बढ़ाया था। तो वही दूसरा मौका अब देखने को मिल रहा है कि सीमा पांडे का शिष्य जिन्हें वो ट्रेंड करती थी वह मास्को खेलने के लिए तैयार है। आज मीडिया से मुखातिब होते हुए सीमा पांडे व उनके शिष्य शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अगले महीने मॉस्को में इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अयोध्या से वह प्रतिभाग कर रहे हैं लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से कुछ कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सीमा पांडे ने बताया कि जब वह मास्को खेलने जा रही थी तब कई जनप्रतिनिधियों ने उनका सहायता कर हौसला बुलंद किया था। सीमा पांडे ने कहा कि मैं सभी जनप्रतिनिधियों से एवं मित्रों से आग्रह करती हूं कि जिस तरह मेरा समर्थन आप लोगों ने किया उसी तरह हमारे शिष्य शैलेंद्र कुमार का भी समर्थन करें ताकि वह एक बार फिर अयोध्या का नाम रोशन कर सकें। खबर सुर्खियों में आते ही कई जनप्रतिनिधियों ने सहायता करने का वादा भी किया है।

Leave a Comment