एसएफसी म्यूजिक कंपनी के प्रड्यूसर सुल्तान अंसारी ने अयोध्या प्रीमियर लीग विजेताओं को दिया टॉफी व नगद पुरस्कार
चौबृजी पीठाधीश्वर महंत बृजमोहन दास व भोजपुरी अभिनेता मनोज आर पाण्डेय ने खिलाड़ियों का किया जोरदार हौसलाअफजाई
अयोध्या। धर्म नगरी अयोध्या के अशर्फी भवन चौराहा स्थित श्याम क्लब मैदान में अयोध्या प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच रविवार की देर शाम नाइट राइडर व एशियन टीम के बीच हुई। नाइट राइडर के कप्तान सैफ व एशियन के कप्तान मोनू ने अपनी अपनी टीमों को विजय श्री दिलाने के लिए मैदान में खूब पसीना बहाया, लेकिन टीम की बेहतरीन खेल रणनीति के कारण एशियन टीम विजयी हुई। अयोध्या प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल शानदार मैच का हौसलाअफजाई करने चौबृजी मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत बृजमोहन दास महाराज व भोजपुरी फिल्म जगत के जानेमाने सुपर स्टार मनोज आर पाण्डेय व करन वर्मा मौजूद रहें।फाइनल मेन ऑफ द मैच एशियन को मिला तो मैन आफ द सिरीज अभय श्रीवास्तव नाइट राइडर को मिला। विजेता टीम को गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल समाजसेवी मोहम्मद इरफान अंसारी के पुत्र एसएफसी म्यूजिक कंपनी के प्रड्यूसर समाजसेवी सुल्तान अंसारी ने 51 हजार नगद पुरस्कार के साथ टॉफी दिया। एशियन टीम के कप्तान मोनू को सुल्तान अंसारी ने श्रीमहंत बृजमोहन दास महाराज व भोजपुरी फिल्म जगत के जानेमाने सुपर स्टार मनोज आर पाण्डेय व करन वर्मा के साथ नगद पुरस्कार व टॉफी दिया। अयोध्या प्रीमियर लीग 2023 के आयोजक अमर आजाद, राज वारसी, अभिषेक पाण्डेय अंकुर यादव, दिलीप, सैफ ने आये हुए अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया।प्रीमियर लीग के संरक्षक घनश्याम पहलवान, शअजय उभार आजाद ने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विकास श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।