रामनगरी में 17, 18 मार्च को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य समेत जुटेगी नामी गिरामी हस्तियां
अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के सलाहकार सदस्य अनूप चौधरी ने पत्रकारों से बताया कि सांस्कृतिक राजधानी अयोध्या में 17 और 18 मार्च को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ सांस्कृतिक व आध्यात्मिक क्षेत्र के लोग यूपी तक के मंच पर अपना विचार रखेंगे। उन्होंने बताया कि धर्म राजनीति मनोरंजन और देश प्रदेश के बजट पर चर्चा होगी और साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकार मनोरंजन के साथ-साथ अपना पक्ष भी रखेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार और राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार बजट में किसानों के लिए युवाओं के लिए जो कार्य योजना तैयार की है और जो कार्य कर रही है उस पर खुलकर बहस होगी जिसमें यूपी के दोनों डिप्टी सीएम के साथ राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ,मैथिली ठाकुर, मालिनी अवस्थी, जयविजय सचान, अनामिका अंबर, गौरांग दास, मनोज मुंतशिर और जया किशोरी जैसे मशहूर विद्वान और अपने क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले अन्य लोग अपने विचार रखेंगे। उन्होंने कहा कि 2024 में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे उसके पूर्व अयोध्या सांस्कृतिक और धार्मिक राजधानी के रूप में विकसित हो जाएगी। आज पूरी दुनिया में भारत देश का वैभव प्रधानमंत्री जी के सानिध्य में बढ़ रहा है।