पहलवान बाबा मनीराम दास मल्लविद्या में अपने पहलवानी दावपेंच के बलबूते न सिर्फ पूरे उत्तर प्रदेश में हनुमानगढ़ी का डंका पीटा है बल्कि आज के युवाओं के आईकॉन भी हो गये


अयोध्या। रामनगरी की प्रधानतम पीठ श्री हनुमानगढ़ी जो मल्लविद्या का केंद्र भी है। इसी हनुमानगढ़ी से एक से एक बेजोड़ पहलवान निकले जो देश में ही नही पूरे विश्व में अपनी एक अलग अमिट छाप छोड़ी है जिसका आजतक कोई सानी नही हुआ। इन्हीं के नाम को रोशन करते हुए आज पहलवान बाबा मनीराम दास मल्लविद्या में अपने पहलवानी दावपेंच के बलबूते न सिर्फ पूरे उत्तर प्रदेश में हनुमानगढ़ी का डंका पीटा है बल्कि आज के युवाओं के आईकॉन भी हो गये है।
अभी ग्राम पंचायत टिकरी के काली मंदिर प्रांगण में राकेश सिंह टिकरी की और से आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता टिकरी गांव में फाइनल मुकाबले का समापन में अयोध्या के बाबा मनीराम दास ने बाहुबली को पटकनी देकर उत्तर प्रदेश के का खिताब जीता। उन्हें गदा और 31 हजार नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।