संकट मोचन सेना के तत्वावधान में हुआ भंडारा

DNA Live

March 15, 2023

संतकबीरनगर निवासी काशीराम के स्मृति में हुआ आयोजन

अयोध्या। रामनगरी के प्रतिष्ठित पीठ श्री हनुमानगढ़ी में संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजयदास के संयोजन व कार्यवाहक अध्यक्ष वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास की देखरेख हनुमानगढ़ी के निकास द्धार के मुंडन घर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन शैलेन्द्र चौधरी ने अपने पिता काशीराम के पावन स्मृति में हुआ। आये हुए अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने परम्परागत तरीकें से किया। शैलेन्द्र चौधरी ने बताया कि आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के प्रतिष्ठित पीठ हनुमानगढ़ी में परमपूज्य श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज के कृपा से अपने पिता काशीराम जी के पावन स्मृति में भंडारा हुआ है। जिसमें सभी संतो का आशीर्वाद मिला। इस मौके पर निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरलीदास, महंत नंदरामदास, महंत बलराम दास, महंत सत्यदेव दास, महंत रामकरन दास, पहलवान राजेश दास,मामा दास, पहलवान मनीराम दास, रिंकू दास, पवन दास, विवेक दास, विराट दास, शिवम जी सहित बड़ी संख्या में नागा साधु मौजूद रहें।

Leave a Comment