अयोध्या। ग्राम प्रधान संघ जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सूर्यवंशी उर्फ अंकुर सिंह पर जानलेवा हमला किया गया तहरीर के आधार पर पूरा कलंदर पुलिस ने 5 लोगों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है आगे की कार्रवाई कर रही है ग्राम प्रधान संघ जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सूर्यवंशी का आरोप है कि दिनांक 22 2023 को मेरे ग्राम सभा रामपुर संघ में एक विवादित जमीन को एक अनजान व्यक्ति को बुलाकर दूसरा पक्ष उस जमीन की पैमाइश करवा रहा था मुझे पता चला तो मैं अपने लेखपाल से पूछा कि क्या कोई पैमाइश का आदेश आया है तो उन्होंने मना कर दिया तत्पश्चात मैं उस अनजान आदमी से पूछा कि आप कौन हैं किसके आदेश से यह पैमाइश हो रही है तो वह अनजान आदमी वहां से भाग गया और इसके पश्चात विरोधी पक्ष मेरे ऊपर लाठी एवं डंडों से हमला कर दिया मेरे बचाव के लिए मेरी भाभी श्रीमती पूनम सिंह बीच-बचाव के लिए आई तो उनके ऊपर भी हमला कर दिया और प्रधान संघ के साथी उनके सहयोगी दिनेश कुमार पर भी हमला हुआ जिसमें उसको भी गंभीर चोटें आई हैं। अभिषेक सूर्यवंशी ने 5 लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनको मारा है।