कोशलेस सदन के जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य “विद्याभाष्कर” का अम्मा जी मंदिर के ट्रस्टियों ने किया अभिनन्दन


अयोध्या। दक्षिण भारतीय परम्परा के अम्माजी मंदिर में पंच दिवसीय ब्रह्मोत्सव के अवसर पर सोमवार को सांयकाल वाहन से भगवान की शोभायात्रा बाजे-गाजे के साथ निकाली गई। इस रथयात्रा में तमिलनाडु से आए पारम्परिक वाद्ययंत्रों को भी शामिल किया गया। रथारूढ़ भगवान की सवारी को चेन्नई व अन्य क्षेत्रों से आए तमिल भाषी श्रद्धालु रस्से के सहारे खींच रहे थे।
परम्परागत रूप से निकाली जाने वाली यह रथयात्रा गोलाबाजार, तुलसी उद्यान होकर मुख्य मार्ग से सब्जी मंडी होकर तोताद्रि मठ, अशर्फी भवन होते हुए पुनः पहुंची।
इसके पहले अम्माजी मंदिर में दिव्य ग्रंथो का पारायण एवं विराजमान भगवान का अभिषेक कर विधिपूर्वक पूजन किया गया।
अम्माजी मंदिर दिव्य देश में
कोशलेस सदन के जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य “विद्याभाष्कर” का दिव्य प्रवचन सत्र चला। इसके बाद अम्माजी मंदिर ट्रस्टियों ने विद्याभाष्कर का अभिनन्दन किया। मंदिर में रामजन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूरा कार्यक्रम दक्षिण परम्परा के अनुसार मनाया जा रहा है। प्रवचन सत्र में आज यानी मंगलवार को रामलला सदन देवस्थान् पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी डा राघवाचार्य जी महाराज का प्रवचन चलेगा तो बुधवार को अशर्फी भवन की महानता जगद्गुरू श्री धराचार्य महाराज का प्रवचन होगा।