रामनगरी में झूलनोत्सव का उल्लास चरम पर

DNA Live

August 24, 2023

मंदिर में झूलन परम्परा सैंकड़ाे वर्षाें से चली आ रही,जिसे पूर्वचार्य गुरुजनों के आशीर्वाद से आगे बढ़ाया जा रहा: महंत श्रीघर दास

अयोध्या में सावन झूला मेले की धूम, भक्तों का उमड़ा सैलाब

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में प्रसिद्ध सावन झूला मेले का उल्लास अब अपने चरम पर पहुंच गया है। सावन झूला मेला श्रद्धालुओं से गुलजार है। मेले के अंतिम पर्व पूर्णिमा स्नान के करीब आने के साथ ही मठ-मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। मठ-मंदिरों में देर रात तक चलने वाले धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आकर्षण श्रद्धालुओं के सिर चढ़कर बोलने लगा है।मुख्य पर्व के नजदीक आने के साथ ही रामनगरी में जबर्दस्त उल्लास छाया है। मंदिरों में गूंज रही झूले में आज सज धजकर युगल सरकार बैठे हैं। कजरी की पंक्तियां भक्तों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। धर्मनगरी में शाम होते ही मंदिरों में तबले की थाप व हारमोनियम की धुनाें के बीच आयोजित कार्यक्रम श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रसिक उपासना के मुख्य पर्व झूलनोत्सव पर मठ-मंदिरों में भगवान को हृदयरूपी पालने में बैठाकर संत-धर्माचार्य व श्रद्धालु झूला झुला रहे हैं।
रामनगरी के रामघाट स्थित श्यामा सदन मंदिर में झूलन महाेत्सव की धूम है। जहां मंदिर के पीठाधीश्वर महंत बालयोगी श्रीघर दास महाराज के संयाेजन में उत्सव मनाया जा रहा है। नगरी के नामचीन कलाकार द्वारा पद का गायन किया जा रहा है।गावे रस भरी तान गावे रस भरी तान प्यारे प्यारी को झूलावै गावे रस भरी तान।।सियजू झूल रही बगिया मे दशरथ राज कुँवर के संग।दशरथ राज कुँवर के संग ये हा दशरथ राज कुँवर के संग। चलो देखि आई सिया रघुवीर झुलनवा झूल रहे।सावन के दिन में शौक से झूला झुलाये आदि झूलन के पद्य गाकर लाेगाें काे भावविभाेर कर रहे हैं। इस अवसर पर श्यामा सदन पीठाधीश्वर महंत बालयोगी श्रीघर दास महाराज ने बताया कि मंदिर में झूलन की परम्परा सैंकड़ाे वर्षाें से चली आ रही है। जिसे पूर्वचार्य गुरुजनों के आशीर्वाद से आगे बढ़ाया जा रहा है। श्रावण तृतीया से लेकर रक्षाबंधन तक यह महोत्सव अपने चरमाेत्कर्ष पर रहता है, जिसमें संत व भक्तगण आनंदित हाेकर गाेता लगाते हैं।इसके साथ जानकी महल,दशरथ महल बड़ास्थान, मणिरामदास जी की छावनी, कौशलेश सदन, श्रीरामबल्लभाकुंज, सियाराम किला झुनकी घाट, हर्षण कुंज, विअहुति भवन, जानकीघाट बड़ास्थान, लक्ष्मण किला, कनक भवन, हनुमत निवास, विश्वविराट विजय राघव मंदिर, कालेराम मंदिर, लवकुश मंदिर सहित अन्य मठ-मंदिरों में झूलनोत्सव की धूम है।

Leave a Comment