गुरु अर्जन देव जी का बलिदान इतिहास में अमिट है: चंपत राय
पंचम गुरु के शहीदी दिवस पर 33 लाेगाें ने किया रक्तदान,यह रक्त दान भारतीय सेना को समर्पित रहा
अयोध्या। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिख धर्म के पांचवे गुरु, गुरु अर्जन देव महाराज के शहीदी दिवस पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरुनानक गाेविंदधाम , नजरबाग अयाेध्याधाम में रक्तदान शिविर, दांताें का फ्री चेकअप कैंप एवं छबील सेवा का आयोजन किया गया। जाे भारतीय सेना काे समर्पित रहा। यहां सेवा, समर्पण व आस्था का संगम देखने को मिला। गुरु अर्जन देव महाराज का महान शहीदी दिवस निष्ठा एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। शिविर में 33 लाेगाें ने रक्तदान किया और हजारों श्रद्धालुओं ने छबील (ठंडा शरबत) ग्रहण कर भीषण गर्मी से निजात पाई। यह कार्यक्रम खालसा फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित रहा। 40 दिनों से प्रतिदिन चल रहे श्री सुखमनी साहिब के पाठ की समाप्ति के उपरांत कीर्तन अरदास करके छबील (शरबत वितरण)का आरम्भ हुआ इसी के साथ रक्तदान शिविर का शुभारंभ गुरुद्वारा के मुख्य प्रबंधक संत बाबा महिंदर सिंह जी और भवदीय पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अवधेश वर्मा द्वारा रक्तदान कर किया गया ।संत बाबा महिंदर सिंह ने कहा कि गुरु अर्जन देव महाराज सिखों के पांचवें गुरु , शहीदों के सरताज एवं शांतिपुंज हैं। आध्यात्मिक जगत में गुरु को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। महान शहादत दिवस पर गुरु अर्जन देव महाराज काे नमन है। उनके द्वारा किए गए याेगदान काे कभी भुलाया नही जा सकता है। मुख्य अतिथि के रूप में बाबा जी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय का अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया। श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने कहा कि गुरु अर्जन देव जी का बलिदान इतिहास में अमिट है। उन्होंने धर्म, मानवता और सत्य के मार्ग पर चलते हुए प्राणों की आहुति दी। उनके शहीदी दिवस पर रक्त दास शिविर जो सेना को समर्पित है ऐसे महान सेवा कार्यों के माध्यम से हम उनकी शिक्षाओं को समाज तक पहुंचा सकते हैं। यह एक अनुकरणीय पहल है। नवनीत सिंह ने बताया कि गुरु अर्जन देव महाराज के महान शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर, दांताें का फ्री चेकअप कैंप लखनऊ से आए डॉक्टर सौरभ भल्ला द्वारा और छबील सेवा का आयोजन किया गया। छबील की सेवा सुबह से शुरु है।