सीएम योगी ने रामलला का किया दर्शन, देखा मन्दिर निर्माण

DNA Live

November 27, 2022

हनुमानगढ़ी में सीएम योगी ने गद्दीनशीन श्रीमहंत प्रेमदास, निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरलीदास, महंत बलराम दास व वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास भेंट कर जाना हाल


अयोध्या। रामनगरी अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनारथ ने सबसे पहले  हनुमानगढ़ी व श्री रामलला का  दर्शन पूजन किया तथा मंदिर निर्माण प्रगति की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अयोध्या के मुख्य मंदिर को जोड़ने वाले मुख्य 3 पथ है। जिसमें रामपथ सहादतगंज से नयाघाट, भक्ति पथ अयोध्या मुख्य मार्ग से जन्मभूमि तक का मार्ग तथा जन्मभूमि पथ सुग्रीव किला से रामजन्मभूमि तक के मार्ग के निर्माण आदि कार्यो का अवलोकन किया तथा कहा कि जिस कार्य के लिए शासन से धन प्राप्त हो गये है उन कार्यो पर अधिकारियों को तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है तथा इसमें अन्य विभागों के जहां समन्वय की आवश्यकता हो वहां शासन के प्रमुख अधिकारी तथा स्थानीय स्तर पर मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी समन्वय कर तेजी से कार्य करें।

Leave a Comment