रामनगरी के संतो ने जताया हर्ष, दिया आशीर्वाद
हनुमान बाग के महंत जगदीश दास व श्रृंगार कुंज के महंत हरिभजन दास ने बाटी मिठाईयां
अलीगढ़ । अलीगढ़ रेंज के डीआईजी दीपक कुमार को आईजी पद पर शासन ने प्रोन्नत किया है। रविवार को नव वर्ष के मौके पर वह आगरा पहुंचकर एडीजी जोन राजीव कृष्ण से मिले। एडीजी द्वारा उनके कंधे पर प्रमोशन बैज लगाया गया और उनको बधाई दी। 25 मार्च 2021 को दीपक कुमार को डीआईजी अलीगढ़ के तौर पर तैनाती मिली थी। 2005 बैच के आईपीएस दीपक कुमार मूल रूप से बिहार के निवासी हैं। उन्हें अब शासन स्तर से आईजी पद पर पदोन्नत किया गया है। सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से उनको खूब बधाईयां मिलीं। तो वही रामनगरी अयोध्या में भी हर्ष का माहौल रहा। इसके पहले दीपक कुमार अयोध्या के एस एसपी/ डी आई जी रहें। इनके कार्य करने की क्षमता व लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहें। रामनगरी के संतो के काफी करीब रहें दीपक कुमार। जब उनका प्रमोशन हुआ तो संतों ने हर्ष जताया और खूब तरक्की करने का आशीर्वाद दिया। हनुमान बाग के महंत जगदीश दास महाराज व श्रृंगार कुंज के महंत हरिभजन दास ने बकायदा मिठाईयां बाट कर अपने खुशी का इजहार किया।