अयोध्या। प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में की गई मूल्य वृद्धि की समाजवादी पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मशहूर डेंटल सर्जन डॉ अनुराग आनंद ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बस के किरायों में वृद्धि की आलोचना करते हुए कहा कि आम आदमी महंगाई से बेहाल है,भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पहले से ही तरह-तरह के टैक्सों को लगाकर आम आदमी को महंगाई दिया। अब आम आदमी के आवागमन हेतु बस के साथ-साथ ऑटो -टेंपो का भी किराया महंगा कर दिया । जिसका जवाब आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता देगी। डा अनुराग ने रोडवेज के किरायों में वृद्धि की निंदा करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश की सरकार बिजली की दरों में वृद्धि का भी तोहफा देने की तैयारी कर रही है जिसका प्रस्ताव सरकार के पास पहुंच गया है , अगर भारतीय जनता पार्टी के लोगों में जरा भी आम जनता की चिंता है तो बिजली के मूल्य वृद्धि का प्रस्ताव वापस ले ले।