रामनगरी के संतो ने डॉ. निशी के कार्यों की प्रशंसा की और आशीर्वाद दिया
अयोध्या। जिला महिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ समाजसेवी डॉ. निशी सिंह को हाल ही में भोपाल में आईएसएआर व मेयर द्वारा आयोजित समारोह में यूथ आइकन अवार्ड से नवाजा गया है। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के चिकित्सकों ने हर्ष जताया है। डॉ. निशी ने बताया कि भोपाल में आईएसएआर व मेयर की ओर से एक कार्यक्रम हुआ था। इसमें आईवीएफ क्षेत्र में असिस्टेड रिप्रोडक्शन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें मध्य प्रदेश के चिकित्सा मंत्री प्रभूराम चौधरी व आईवीएफ क्षेत्र के अग्रणी डॉ. ऋषिकेश पाड़ ने यूथ आइकन अवार्ड से सम्मानित किया है। हरिधाम गोपाल पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य, मंगल भवन पीठाधीश्वर महंत कृपालु रामभूषण दास, तुलसीदास जी की छावनी के महंत जनार्दन दास सहित रामनगरी अयोध्या के विशिष्ट संतों ने डॉ. निशी के कार्यों की प्रशंसा की और आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे ही ये समाज की सेवा करती रहें।इस मौके पर समाजसेवी सुदीप भूषण सिंह, अयोध्या प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहें।