अयोध्या। श्रीधाम अयोध्या के पंचकाेसी परिक्रमा मार्ग नयाघाट स्थित प्रसिद्ध हिंदूधाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का शनिवार को पूर्णाहुति व भंडारे से समापन हुआ। कथाव्यास वशिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मर्षि वेदांती महाराज ने सात दिनाें तक भक्तगणों काे अमृतमयी श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया। श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान चुंगलाे गिरिडीह धनबाद, झारखंड के रामकिशोर पांडेय रहे। जिन्हाेंने पूरे भक्तिभाव के साथ भगवान की कथा का श्रवण और संताें का स्वागत-सम्मान किया। कथा महाेत्सव से पूरा हिंदूधाम प्रांगण सात दिनों तक भक्तिमय माहाैल में रंगा रहा, जिसमें काफी संख्या में संत-महंत एवं भक्तगणों ने गाेता लगाकर अपना जीवन धन्य बनाया। भागवत कथा के संयाेजक महंत डॉ. राघवेश दास वेदांती ने बताया कि विगत 25 फरवरी से आश्रम में कथाव्यास वशिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मर्षि वेदांती महाराज की श्रीमद् भागवत कथा चल रही थी। कथा के मुख्य यजमान चुंगलाे गिरिडीह धनबाद, झारखंड के रामकिशोर पांडेय रहे। सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन 3 मार्च काे हुआ। उसके बाद विद्वान वैदिक आचार्य द्वारा हवन-पूजन, पूर्णाहुति का कार्यक्रम किया गया। तदुपरांत भंडारा का आयोजन हुआ, जिसमें संताें ने प्रसाद पाया। अंत में मुख्य यजमान रामकिशोर पांडेय ने पधारे हुए संत-महंताें काे अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत-सत्कार किया। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ में महंत मनीष दास, आचार्य सत्येंद्र दास वेदांती, आचार्य वरूण दास, संत दिवाकराचार्य, महंत सीताराम दास, संतदास विहिप के सुरेंद्र सिंह व अमित दूबे, अविनाश किशाेर पांडेय एवं उनकी धर्मपत्नी अनामिका श्राेत्रिय, धीरेंद्र पांडेय, किरण महेश शुक्ला, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, ताराशंकर पांडेय, भाेलानाथ पांडेय, रामानुज व आरती पांडेय, चतुर्गुण पांडेय, साधूचरण पांडेय, भीम सिंह, बसंत पांडेय, मुकेश कुमार, लालजीत पांडेय, श्यामबाबू गुप्ता, अशाेक पांडेय, दिलीप बाबा, अशोक पंडा आदि समेत बड़ी संख्या में संत-महंत, भक्तगण सम्मिलित हुए।
