रामपथ चौड़ीकरण से प्रभावित व्यापारियों से मिले पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय

DNA Live

December 20, 2022

उचित मुवाअजा व उजड़ रहे लोगो के जीविकोपार्जन की किया मांग

अयोध्या। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय “पवन“ ने सोमवार को अयोध्या में पीड़ित व्यापारियों मुलाकात की। उन्होंने रामपथ सड़क चौड़ीकरण योजना से प्रभावित हो रहे व्यापारियों से मिलकर हालचाल लिया हर संभव मदद का आश्वासन दिया। श्री पांडेय ने कहा इस संकट की घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी अयोध्या के पीड़ित लोगों के साथ खड़ी है। श्री पांडेय ने शासन/प्रशासन से मांग किया कि प्रभावित हो रहे लोगो को तत्काल उचित मुवाअजा दे एवं उजड़ रहे लोगो की जीविकोपार्जन की समुचित व्यवस्था करे।बचे हुए जगह में पुर्ननिर्माण में आ रहे अवरोधो को तत्काल दूर किया जाय। श्री पांडेय ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामपथ योजना में कई लोग बेघर हो रहे है जिसे तत्काल बसाया जाय। श्री पांडेय ने जिला प्रशासन से मांग किया कि मुवाअजा, बैनामा, फसाड/डिजाइन आदि के बारे में लोगो को हो रही परेशानी के संदर्भ में जगह जगह कैप कार्यालय लगाकर समस्याओं का निस्तारण कराया जाय। श्री पाडेय नें कहा समाजवादी पार्टी अयोध्या का हमेशा विकास किया है विकास चाहता है लेकिन किसी को दुखी करके नही बल्कि उसको संतुष्ट करते हुए कार्ययोजना को आगे बढ़ाया जाय। इस अवसर पर मुख्य रूप से नन्द कुमार गुप्ता “नंदू“, शक्ति जायसवाल, विजय साहू,ध्रुव गुप्ता, विजय यादव,शिवम् गुप्ता,निखिल जायसवाल,सुरेश माझी,आभास कृष्ण कान्हा, राजू यादव,सोनू गुप्ता, विकास गुप्ता, राम जी श्रीवास्तव, भरत गुप्ता, सुरेश यादव,मंगल गुप्ता, देवानंद, जय प्रकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment