नवदिवसीय राम प्रतिष्ठा यज्ञ की हुई पूर्णाहुति, संतों का हुआ अभिनन्दन

अयोध्या। प्रसिद्ध पीठ अशर्फी भवन के श्री राम लला भवन के लोकार्पण कार्यक्रम मे भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा दक्षिण से पधारे हुए 51 आचार्यों द्वारा वैदिक विधान से संपन्न हुई।कल्याण उत्सव के उपलक्ष में अयोध्या के प्रतिष्ठित संतों ने श्रीराम कृतु स्तंभ का दर्शन किया संत सम्मेलन मे महंत जन्मेजय शरण,
महंत अवधेश दास बड़ा भक्तमाल,
जगद्गुरू स्वामी अनन्ताचार्य जी उत्तर तोत्रादि मठ, महंत करूणानिधान शरण, स्वामी बालकृष्णाचार्य,
डा.मन्दाकिनी रामकिंकर,
डा.सुनीता शास्त्री, राजस्थान के सिंहद्वार अलवर से स्वामी सुदर्शनाचार्य, सुग्रीव किला स्वामी पद्मनाभ आचार्य सभी संतो ने अपने मंगला शासन में कहा श्री अवधपुरी भगवान के द्वारा स्वयं निर्मित है यहां सभी देवता विराजमान है। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की जन्मस्थली मे दक्षिण से पधारे विधायक जनार्दन रेड्डी एवं उनके साथ पधारे सभी लोग परम सौभाग्यशाली हैं। जिन्होंने श्रीराम कृतु स्तंभ स्थापना के पुनीत कार्य का यजमानत्व पूज्य श्री श्री श्री रामचंद्र जी यर स्वामी जी महाराज एवं पूज्य श्री जगतगुरु श्री धराचार्य जी महाराज के सानिध्य मे किया है। जन्म जन्मांतर के पुण्य जब उदित होते हैं तब हम जीव भगवत कैकर्य को गुरु सन्निधि में कर पाते हैं। जनार्दन रेड्डी जी ने सभी संतों को उत्तरीय एवं पुष्प माला से सम्मानित किया। नवदिवसीय राम प्रतिष्ठा यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ में मध्यान्ह काल में भगवान श्रीराम का पट्टाभिषेक आगम विधि से अभिषेक किया गया।