व्यासपीठ से प्रख्यात साहित्यकार महंत मिथलेश नन्दनी शरण जी महाराज के श्री मुख से हो रही रामकथा की अमृत वर्षा
अयोध्या। श्रावण पुरुषोत्तम माह के पावन अवसर पर गोप्रतार घाट स्थित प्रसिद्ध अनादि पंचमुखी महादेव मन्दिर के प्रांगण में रविवार से महंत मिथिलेश नंदिनी शरण जी महाराज ने तीन दिवसीय राम कथा का प्रारंभ किया। यह कथा आचार्य पीठ श्री लक्ष्मण किलाधीश महंत मैथली रमण शरण महाराज के पावन सानिध्य में हो रहा। कथा के आयोजक एकता आशीष अग्रवाल, श्वेता अनुराग अग्रवाल एवम उनकी माता ऊषा अग्रवाल ने सभी संतो का पूजन कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।