गुरुदेव भजनानंदी संत होने के साथ-साथ गौ एवं संत सेवी रहे: गणेशानंद

DNA Live

June 7, 2025

गुरुदेव भजनानंदी संत होने के साथ-साथ गौ एवं संत सेवी रहे: गणेशानंद

श्रीरामकृष्ण मंदिर रामकोट के पूर्वाचार्य महंत रामबचन दास महाराज को पुण्यतिथि पर संत-महंतों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया

अयोध्या। रामनगरी के प्रसिद्ध पीठों में शुमार श्रीरामकृष्ण मंदिर रामकोट के पूर्वाचार्य महंत रामबचन दास महाराज को पुण्यतिथि पर संत-महंतों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। पुण्यतिथि पर मठ प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। सभा में रामनगरी के संत-महंतों ने साकेतवासी महंत के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। संतों ने पूर्वाचार्य को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही साथ उनके कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संत महंत, भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया। अंत में श्रीरामकृष्ण मंदिर के वर्तमान पीठाधिपति रामायणी शीतल दीदी व महामंडलेश्वर गणेशानंद दास महाराज द्वारा आए हुए संत-महंत, विशिष्टजनों का स्वागत-सत्कार कर भेंट, विदाई दिया गया। श्रीरामकृष्ण मंदिर पीठाधीश्वर रामायणी शीतल दीदी व गणेशानंद दास महाराज ने कहा कि मठ में गुरुदेव का पुण्यतिथि महोत्सव निष्ठापूर्वक मनाया गया। पुण्यतिथि पर अयोध्यानगरी के सभी विशिष्ट संत-महंत, धर्माचार्य सम्मिलित हुए। जिन्होंने महाराज श्री को नमन करते हुए श्रद्धापूर्वक याद किया। गुरुदेव भजनानंदी संत होने के साथ-साथ गौ एवं संत सेवी रहे। उन्होंने अयोध्या धाम में एक विशाल आश्रम की स्थापना करवाकर उसका कार्यभार संभाला। आश्रम का सर्वांगीण विकास किया। आजीवन मठ उत्तरोत्तर समृद्धि में लगे रहे। जहां वर्तमान में गौ, संत, विद्यार्थी, अतिथि सेवा सुचार रूप से चल रही है। सभी उत्सव, समैया, त्योहार आदि परंपरागत रूप से मनाया जा रहा। पूरे भारतवर्ष में मंदिर से जुड़े करोड़ों शिष्य-अनुयायी, परिकर हैं। जो समय-समय पर मठ के परंपरागत उत्सव में सम्मिलित होकर पुण्य के भागीदार बनते हैं। पुण्यतिथि पर हनुमानगढ़ी के सरपंच महंत रामकुमार दास, निर्वाणी अनि अखाड़ा के महासचिव महंत नंदराम दास, महंत जयराम दास, महंत राममिलन शरण, महंत गोविंद दास, महंत रामानुज शरण, महंत उद्धव शरण, महंत महेश दास, महंत वीरेंद्र दास, महंत हरिभजन दास, महंत श्यामसुंदर दास, महंत प्रिया शरण, महंत सीताराम दास, महंत रामलखन शरण, महंत रामेश्वर दास, महंत भरत प्रपन्नाचार्य, भरत दास, आनंद दास, पूर्व पार्षद पुजारी रमेश दास, पार्षद प्रतिनिधि प्रियेश दास, घनश्याम यादव, एडवोकेट संजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।