सपा जिला कार्य कारणी से हाजी असद का इस्तीफा

DNA Live

June 17, 2023

कहा, विधायकों के कोख से जन्मे जिला कार्यकारणी का नही रहना चाहता सदस्य

जिलाध्यक्ष पर लगाये गम्भीर आरोप, कहा अब तब का सबसे घटिया कार्य कारणी,जिसमें खाटी समाजवादी के जगह विधायकों के चमचों को मिली जगह

अयोध्या। समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक नही चल रहा है। एकतरफ लोकसभा चुनाव के डुगडुगी बजने वाली है। जिसको लेकर सभी राजनैतिक पार्टी अपने अपने नेट बुल्ट कसते हुए बैठक व कार्यक्रमों का दौर शुरु कर दिये है। तो वही समाजवादी पार्टी अपने गुटबाजी व आपसी खीचतान में उलझी नजर आ रही है। अभी जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने ठीक से अपना पदभार ही नही संभाला था कि ओले पड़ने शुरु हो गयें। जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने अपनी कमेटी की घोषणा की जिससे खाटी समाजवादी नेता हाजी असद अहमद बेहद आहत होकर कमेटी को अपना इस्तीफा दे दिया। और पारसनाथ की कमेटी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये कमेटी विधायकों की कोख से जन्म लिया है। जिसमें कार्यकर्ताओं को तवज्जो ना देकर विधायक के चमचों को तवज्जो दिया गया है। हाजी असद ने कहा कि पारसनाथ यादव की ये कमेटी अबतक की सबसे घटिया कमेटी है।

Leave a Comment